पुलिस पर अपराधियों का बड़ा हमला : एक की बांह काट दी, दूसरे का कान काटा
शराब माफियाओं पर शिकंजा कसने के लिए दो पुलिसवाले छापेमारी करने पहुंचे तो अपराधियों ने उनपर हमला कर दिया और एक दोनों दारोगा को बुरी तरह जख्मी कर दिया। दोनों की स्थिति नाजुक है।
पटना [जेएनएन]। मुजफ्फरपुर में खाकी पर बड़ा हमला हुआ है। शराब की छापेमारी के लिए गए दो दारोगा पर अपराधियों ने फरसा से वार किया है। मिली जानकारी के अनुसार एक दारोगा का अपराधियों ने हाथ काट दिया है, तो दूसरे का कान काट लिया और सिर फाड़ दिया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक गोपालगंज के दो थाना प्रभारियों पर फरसे से हमला किया । ये दोनों गोपलागंज से मुजफ्फरपुर में सादी वर्दी में छापेमारी करने आये थे।
दोनों को इलाज के पटना पीएमसीएच भेजा गया है, जहां दोनों की स्थिति नाजुक बनी हुई है। दोनों थाना प्रभारी गोपालगंज जिले में पदस्थापित हैं। घायल थाना प्रभारी में कुचायकोट थाना के प्रभारी महेंद्र कुमार और दूसरे मोहम्मदपुर थाना के प्रभारी मुन्ना कुमार हैं। वहीं, अपराधियों ने एक होमगार्ड जवान की भी पिटाई की है जिसकी हालत गंभीर है।
एसएसपी विवेक कुमार ने गोपालगंज पुलिस पर हमले व दो थानेदारों के घायल होने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि गोपालगंज की पुलिस ठेंगपुर में अपराधी अजय राय को पकड़ने के लिए उसके घर पर छापेमारी करने गयी थी। हालांकि इसकी सूचना स्थानीय थाने को नहीं दी गयी थी। अजय राय पर मुजफ्फरपुर में भी लूट के कई केस दर्ज हैं।
शराब के मामले में अजय को पकड़ने आयी थी गोपालगंज पुलिस
गोपालगंज में आपराधिक वारदात के अलावा अजय राय पर शराब का धंधा करने का भी मामला दर्ज है। पिछले दिनों बड़ी मात्रा में बरामद शराब के मामले में भी अजय को पुलिस की तलाश है। इसी सिलसिले में गोपालगंज पुलिस उसे पकड़ने आयी थी।
बताया गया कि अजय राय उस समय घर में ही था। पुलिस को देखते ही उसने शोर मचाया कि अपराधी उसका अपहरण कर रहे हैं। इस पर आसपास के पट्टीदार व ग्रामीण जुट गए और पुलिस पर हमला बोल दिया। फरसे के वार से दोनों थानेदार घायल हो गये। यह देखकर पुलिस के अन्य जवान मौके से भागे।
चार थानों की पुलिस पहुंची, पहले भी झेलना पड़ा विरोध
हमले की सूचना सबसे पहले गोपालगंज एसपी को दी गयी। इसके बाद मुजफ्फरपुर एसएसपी को सूचना दी गयी। पारू समेत चार थानों की पुलिस ठेंगपुर गांव भेजी गयी। अजय राय और उसके पट्टीदार फरार हो गये। ठेंगपुर गांव पूर्व से नक्सल प्रभावित गांव है। कई बार अजय राय की गिरफ्तारी के लिए गई पारू पुलिस को विरोध के बाद वापस होना पड़ा है।
पढ़ें - दरिंदे ने चार साल की बच्ची से दुष्कर्म के बाद कर दी थी हत्या, मिली कड़ी सजा
बदमाशों को पकड़ने की चल रही है छापेमारी
हमले में गोपालगंज के दो थानेदार घायल हो गये। गोपालगंज से आयी पुलिस ने स्थानीय थाने को सूचना दिये बगैर छापेमारी के लिए ठेंगपुर गयी थी। घायल पुलिस कर्मियों का इलाज कराया जा रहा है। एक को पटना रेफर किया गया है।
पढ़ें - रेप को लेकर छात्राओं से पूछे थे गंदे सवाल, अब कहा - मेरी मानसिकता गलत नहीं
अजय राय और अन्य हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए एएसपी अभियान के नेतृत्व में टीम गठित कर दी गई है। लगातार छापेमारी की जा रही है।
- विवेक कुमार, एसएसपी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।