Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    West Champaran: बगहा में राशन नहीं मिलने से नाराज उपभोक्ताओं ने किया प्रदर्शन

    By Murari KumarEdited By:
    Updated: Wed, 30 Dec 2020 04:48 PM (IST)

    West Champaran उपभोक्ताओं ने बताया कि तीन किमी की दूरी तय कर राशन के लिए पीडीएस दुकान पर आते हैं। लेकिन राशन नहीं मिलता है। उच्चाधिकारियों से जांच कर ...और पढ़ें

    News Article Hero Image
    बगहा में राशन नहीं मिलने से नाराज उपभोक्ताओं ने किया प्रदर्शन

    बगहा (पश्चिम चंपारण), जासं। नवंबर माह का राशन नहीं मिलने से नाराज उपभोक्ताओं ने ठकराहा प्रखंड कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहे उपभोक्ता परमा यादव, गुड्डू चौधरी ,महेश कुमार निषाद, राजेंद्र चौधरी, प्रहलाद यादव सुनील, वीरेंद्र यादव, सोमारी यादव, मुन्ना यादव ,मनोहर निषाद,मिश्री चौधरी,ललन चौधरी, भोज यादव अमिका यादव, मंशा देवी, कलही देवी, राधिका देवी अनिता देवी कलावती,भोला चौधरी, श्रीदेवी, शिवधारी मुखिया ने बताया कि वे पीडीएस दुकानदार श्रीनिवास के दुकान से राशन उठाते हैं। नवंबर महीने के राशन के लिए एक हफ्ते से दौड़ाया जा रहा है।

    सोमवार को जब दुकानदार से राशन देने की बात कही गई तो दुकानदार ने जवाब दिया कि मशीन बंद है। अब राशन नहीं मिल पाएगा। उपभोक्ताओं ने इसकी शिकायत के लिए आपूर्ति पदाधिकारी के मोबाइल पर संपर्क साधा गया तो उन्होंने आधी अधूरी बात सुन राशन नहीं मिलेगा कह कर फोन काट दिए। उपभोक्ताओं का आरोप था कि दुकानदार द्वारा पहले भी राशन नहीं दिया गया है। जिसकी शिकायत पदाधिकारी से की गई। उचित करवाई नहीं होने से मनोबल बढ़ा है।

    तीन किलोमीटर दूरी कर आते हैं राशन लेने

    उपभोक्ताओं ने बताया कि तीन किमी की दूरी तय कर राशन के लिए पीडीएस दुकान पर आते हैं। लेकिन, राशन नहीं मिलता है। उच्चाधिकारियों से जांच कर उचित कार्रवाई की मांग की।

    कनेक्शन नहीं मिलने से नाराज किसानों ने किया प्रदर्शन

    बगहा: सिंचाई के लिए बिजली कनेक्शन नहीं मिलने से नाराज पिपरासी प्रखंड के गोबरिया व रामनगर गांव के किसानों ने बिजली विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहे किसान परमानंद कुशवाहा ,महातम शर्मा, रामायण वर्मा,सुनील वर्मा, अनिल कुशवाहा, सुनील साहनी ने बताया कि खेतों में बिजली विभाग के द्वारा करीब एक वर्ष पहले बिजली के पोल तार ट्रांसफार्मर पहुंचा दिया गया। लेकिन कनेक्शन उपलब्ध नहीं कराया गया। जिसके कारण किसान अपनी फसल की सिंचाई नहीं कर पा रहे हैं। महंगे मूल्य पर डीजल खरीदकर सिंचाई करने को मजबूर हैं। विभाग की उदासीनता के कारण सैकड़ों किसानों की फसल बर्बाद हो रही है। 

    मामले में विद्युत विभाग के कनीय अभियंता राजीव कुमार ने बताया कि किसानों की समस्या का समाधान का जल्द ही हल निकाला जाएगा।