Muzaffarpur News: श्रावणी मेला को लेकर तैयारी तेज, म्यूजिक सिस्टम बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध; होगी कार्रवाई
Bihar News In Hindi मुजफ्फरपुर में श्रावणी मेला को लेकर डीएम ने बैठक की। उन्होंने मेला क्षेत्र में तेज आवाज वाले म्यूजिक सिस्टम पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाने का आदेश दिया। सीसीटीवी कैमरों को ढकने पर नाराजगी जताई और अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया। खुले नालों को ढकने के लिए भी कहा गया ताकि कांवरियों को कोई दिक्कत न हो।

जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। श्रावणी मेला को लेेकर सोमवार को समाहरणालय सभागार में डीएम की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई।
इसमें उन्होंने कहा कि मेला के दौरान तेज आवाज में म्यूजिक सिस्टम बजाने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा। अगर इसका उल्लंघन किया गया तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
म्यूजिक सिस्टम की आवाज से बच्चे, बूढे और बीमार व्यक्तियों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। इसलिए इसपर पूरी तरह रोक लगाने का डीएम ने आदेश जारी किया।
उन्होंने कहा कि भीड़ प्रबंधन को लेकर जगह-जगह सीसी कैमरा लगाया जाता है, लेकिन अक्सर देखा जाता है तो कैमरा के ऊपर बैनर-पोस्टर लगाकर इसे ढ़क दिया जाता है। इससे भीड़ की मॉनीटरिंग करने में परेशानी होती है।
इस संबंध में एहतियात बरतने को कहा। उन्होंने कहा कि निरीक्षण के दौरान कांवरिया पथ में जगह-जगह अतिक्रमण और खुले हुए नाले दिखे।
खुले हुए नालों पर स्लैब ढ़लाई करने का आदेश
इसपर उन्होंने नाराजगी जताई। नगर आयुक्त को अतिक्रमण हटाने की दिशा में अविलंब कार्रवाई करने और इसकी लगातार मॉनीटरिंग करने का निर्देश दिया।
साथ ही सभी खुले हुए नालों पर स्लैब ढ़लाई करने को कहा। ताकि कांवरियों को किसी प्रकार की दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़े।
बैठक में नगर आयुक्त, अपर समाहर्ता, एसडीओ के अलावा बाबा गरीबनाथ मंदिर के प्रधान पुजारी पंडित विनय पाठक, वार्ड पार्षद केपी पप्पू समेत अन्य मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।