मुजफ्फरपुर में बोले सीएम नीतीश- प्रधानमंत्री पूरे देश में लागू करें शराबबंदी
चंपारण सत्याग्रह शताब्दी समारोह में भाग लेने मुजफ्फरपुर पहुंचे सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि सभी सरकारी विद्यालयों में गांधी जी के जीवन से जुड़ी कहानी सुनायी जायेगी।
मुजफ्फरपुर [रमण शुक्ला]। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 2019 में महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर देश में पूर्ण शराबबंदी लागू करने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस पहल की तैयारी अभी से शुरू करें, तभी 2019 तक यह संभव हो पाएगा।
नीतीश मंगलवार को एलएस कॉलेज परिसर में चंपारण शताब्दी सत्याग्रह स्मृति दिवस समारोह 2017 को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि बाबू को यही सच्ची श्रद्धांजलि होगी। प्रधानमंत्री ऐसे राज्य से आते हैं, जहां राज्य के स्थापना काल से शराबबंदी लागू है।
उन्होंने कहा कि नेशनल हाइवे और स्टेट हाइवे पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा शराबबंदी को लेकर दिए गए रोक को केंद्र सरकार से सख्ती से लागू कराने आग्रह किया। बिहार सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जो हम कहते हैं, करके दिखाते हैं, लेकिन बहुत लोग कहते बहुत कुछ हैं पर करते नहीं हैं।
बकौल नीतीश, प्रधानमंत्री से मेरा आग्रह है कि कुछ राज्य सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद स्टेट हाइवे को डिनोटिफाइ कर परिवर्तित करने में जुट गए है। इस पर तत्काल रोक लगाई जानी चाहिए। केंद्र सरकार हस्तक्षेप करे। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद ऐसे तिकड़म लगाने वालों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।
नीतीश ने बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बाद सड़क दुर्घटनाओं की संख्या में आई कमी की चर्चा भी की। शराबबंदी के बाद प्रदेश को हुए लाभ से संबंधित उपलब्धियां गिनाईं। इशारों ही इशारों में विपक्ष की जमकर खबर ली। कहा-पूर्ण शराबबंदी कानून को तालिबानी कानून बताने वालों की अब बोलती बंद हो गई है।
स्वामी विवेकानंद जी कहते थे किसी भी बड़े और सार्थक प्रयास का पहले मजाक उड़ाया जाता है, फिर विरोध होता है और धीरे-धीरे लोग साथ आ जाते हैं। बिहार पूर्ण शराबबंदी के बाद नशाबंदी फिर दहेजबंदी और अब बाल विवाह बंदी पर रोक की ओर बढ़ रहा है। उन्होंने आम जनता से दहेज लेने वालों के यहां होने वाली शादियों में शिरकत नहीं करने की अपील की। वहीं बाल विवाह को रोकने के लिए सख्त कदम उठाने की बात कही।
यह भी पढ़ें: बापू के प्रपौत्र ने तुषार ने कहा, मुल्क के जेहन पर हावी हो रहे गांधी के हत्यारे
अब हमारा मकसद गांधी के संदेशों और विचारों को घर-घर तक पहुंचाना है। अगर दस फीसद युवाओं तक यह संदेश हम पहुंचाने में सफल रहे तो यह प्रयास सार्थक साबित होगा। नई पीढ़ी को गांधी के विचारों से जोडऩा ही हमारा मकसद है। इससे पूर्व वित्तमंत्री अब्दुल बारी सिद्दीकी, कृषि मंत्री रामविचार राय ने भी समारोह को संबोधित किया। मुख्यमंत्री ने लेेजर शो देखा और फिर एलएस कॉलेज परिसर स्थित ऐतिहासिक गांधी कूप भी देखने पहुंचे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।