Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर में आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा स्थगित, इस वजह से लिया गया फैसला
Muzaffarpur News मुजफ्फरपुर में आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा स्थगित कर दी गई है। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर राजकीय शोक के कारण इस यात्रा को स्थगित करने का फैसला लिया गया है। बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रगति यात्रा के तहत आज मुजफ्फरपुर तो कल (शनिवार) को हाजीपुर जाने वाले थे। हालांकि यात्रा को लेकर प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली थी।

जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर में आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा स्थगित कर दी गई है। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन (Manmohan Singh Death) पर राजकीय शोक के कारण इस यात्रा को स्थगित करने का फैसला लिया गया है।
बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 'प्रगति यात्रा' के तहत आज मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) तो कल (शनिवार) को हाजीपुर (Hajipur) जाने वाले थे।
अब 5 जनवरी को मुजफ्फरपुर में तो 6 जनवरी को वैशाली में होगा कार्यक्रम
मुख्यमंत्री की स्थगित प्रगति यात्रा को पुनर्निर्धारित कर दिया गया है। मुख्यमंत्री पांच जनवरी को मुजफ्फरपुर और छह को वैशाली आएंगे।
सीएम नीतीश कुमार ने जताया दुख
सीएम नीतीश कुमार ने अपने एक्स हैंडल पर दुख जताते हुए कहा कि देश के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ॰ मनमोहन सिंह जी का निधन दुःखद। वे एक कुशल राजनेता एवं अर्थशास्त्री थे। उनके नेतृत्व में भारत की अर्थव्यवस्था को नई दिशा मिली। डॉ॰ मनमोहन सिंह जी का निधन भारतीय राजनीति के लिए अपूरणीय क्षति है। ईश्वर से दिवंगत आत्मा की चिर शांति के लिए प्रार्थना है।
92 साल की उम्र में पूर्व पीएम ने ली अंतिम सांस
- पूर्व प्रधानमंत्री डॉ.मनमोहन सिंह का 92 साल की उम्र में गुरुवार रात अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में निधन हो गया।
- मनमोहन सिंह के निधन पर पूरे देश में 7 दिनों के लिए राष्ट्रीय शोक की घोषणा की गई है।
- पीएम मोदी, राहुल गांधी से लेकर अमित शाह समेत कई दिग्गजों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी।
- वहीं शनिवार को उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
- बता दें कि मनमोहन सिंह भारत के 13वें प्रधान मंत्री और प्रतिष्ठित पद संभालने वाले पहले सिख थे।
- 2004 से मई 2014 तक केंद्र में कांग्रेस के नेतृत्व वाली संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) सरकार का नेतृत्व किया।
ये था सीएम नीतीश का प्रस्तावित कार्यक्रम
प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार, मुख्यमंत्री सबसे पहले मुसहरी के नरौली पंचायत में हेलीकॉप्टर से लैंड करने वाले थे। वहां करीब 400 करोड़ की योजनाओं की सौगात जिले वासियों को सौगात देने वाले थे।
उसके बाद बिंदा में मॉडल पंचायत सरकार भवन, जीविका भवन, मनरेगा पार्क और हेल्थ वेलनेस सेंटर का मुआयना करने वाले थे। इसके बाद सीएम हेलीकॉप्टर से घिरा रामपुर साह स्थित हेलीपैड पर उतर कर मुजफ्फरपुर के पूर्वी भाग में प्रस्तावित रिंग रोड निर्माण की प्रगति का मुआयना करने वाले थे।
बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नरौली आगमन की तैयारी पूरी कर ली गई थी लेकिन अब डॉक्टर मनमोहन सिंह के निधन के बाद इस कार्यक्रम को स्थगित करने का फैसला लिया गया।
ये भी पढ़ें
Nitish Kumar: गिरिराज को मिल गया जवाब, नीतीश पर अटकलबाजी के बीच JDU नेता ने बता दी एक-एक बात
Nitish Kumar: नीतीश को लेकर सियासी पारा हाई, अब हुई मांझी की एंट्री; कहा- NDA के संपर्क में...
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।