छेड़खानी को लेकर मुजफ्फरपुर में बवाल, छात्रों व स्थानीय लोगों में तीखी झड़प
मुजफ्फरपुर में छेड़खानी को लेकर स्थानीय लोगों और छात्रों के बीच जमकर बवाल हुआ। इसमें करीब आधे दर्जन लोग जख्मी हो गये।
मुजफ्फरपुर [जेएनएन]। मुजफ्फरपुर के ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र से चंद दूरी पर एमआइटी के छात्रों व स्थानीय लोगों में झड़प हो गई। इसमें दोनों पक्षों के करीब आधा दर्जन लोग जख्मी हो गए। स्थानीय लोगों ने एमआइटी के छात्रों पर छेड़खानी का आरोप लगाया है। सूचना नगर डीएसपी आशीष आनंद व एसडीओ पूर्वी सुनिल कुमार दल बल के साथ पहुंचे और दोनों पक्षों को शांत कराने में जुटे हैं।
बताया गया है कि शुक्रवार की देर शाम को एक अधिवक्ता की पुत्री से एमआइटी के बाहर छात्रों ने छेड़खानी की। इसकी शिकायत छात्रा ने घर पहुंच कर परिजनों से की। शनिवार को उसके परिजन व कुछ स्थानीय लोग छात्रों को समझाने लाॅज पहुंचे। किसी बात को लेकर छात्रों आक्रोशित हो गए और उनलोगों की पिटाई कर दी।
कुछ देर बाद स्थानीय लोग एकजुट होकर लाॅज पर धावा बोल दिया। गेट के शीशे को तोड़ दिया। वहां लगी बाइक को क्षतिग्रस्त कर दिया।कुछ छात्रों की पिटाई कर दी। इससे वहां अफरातफरी मच गई। छात्र अपने को लाॅज के भीतर ही कमरे बंद किए हुए हैं। पुलिस उन्हें समझा कर बाहर निकालने का प्रयास कर रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।