Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Muzaffarpur News: बिहार में शराब के बाद विदेशी सिगरेट की भी तस्करी, कंटेनर समेत 96.90 लाख रुपये का माल जब्त

    Updated: Wed, 13 Nov 2024 07:33 PM (IST)

    राजस्व आसूचना निदेशालय (डीआरआइ) ने मनियारी टाल प्लाजा के निकट से विदेशों से तस्करी कर लाई जा रही 96.90 लाख रुपये की सिगरेट जब्त की। सिगरेट की यह खेप गुवाहाटी से कंटेनर में छिपाकर लाई जा रही थी। डीआरआइ की टीम ने यूपी के कंटेनर चालक को गिरफ्तार किया। यह तीन महीने में तस्करी की सिगरेट की चौथी बड़ी खेप है जो डीआरआइ ने जब्त की है।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। राजस्व आसूचना निदेशालय (डीआरआइ) की टीम ने मनियारी टाल प्लाजा से पहले काजीइंडा चौक के निकट से विदेशों से तस्करी कर लाई जा रही 96.90 लाख रुपये की सिगरेट जब्त की है। सिगरेट की यह खेप गुवाहाटी से कंटेनर में छिपाकर लाई जा रही थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस खेप में 5.70 लाख स्टिक सिगरेट थी। इसे उत्तरप्रदेश के मुरादाबाद पहुंचाना था। डीआरआइ की टीम ने यूपी के कंटेनर चालक को गिरफ्तार किया है।

    डीआरआइ की टीम को सूचना मिली थी कि विदेशों से तस्करी कर लाई जा रही सिगरेट की बड़ी खेप मुजफ्फरपुर से होकर गुजरने वाली है। पिछले तीन दिनों से डीआरआइ की टीम इसके पीछे पड़ी थी। तीन महीने के अंदर तस्करी की सिगरेट की चौथी बड़ी खेप डीआरआइ ने जब्त किया है।

    सिगरेट की तीन खेप पहले हो चुकी जब्त

    • इससे पहले डीआरआइ की टीम ने तस्करी कर लाई जा रही सिगरेट की तीन बड़ी खेप पकड़ चुकी है।
    • इसमें दो खेपों में दक्षिण कोरिया के ब्रांड की सिगरेट थी।
    • इसमें चार अगस्त को मैठी टोल प्लाजा के निकट एक करोड़ 20 लाख की सिगरेट की खेप पकड़ी गई थी।
    • तब एक कंटेनर चालक तस्कर को गिरफ्तार किया था।
    • वहीं 26 सितंबर को मोतीपुर के निकट एनएच पर नाकेबंदी कर डीआरआइ की टीम ने एक करोड़ 30 लाख की सिगरेट की खेप जब्त किया था।
    • इस दौरान कंटेनर चालक व खलासी को गिरफ्तार किया गया था।
    • सिगरेट की ये दोनों खेप म्यान्मार-गुवाहाटी के रास्ते तस्करी कर लाया जा रहा था।

    12 अक्टूबर को एक करोड़ का माल हुआ था जब्त

    पिछले 12 अक्टूबर को डीआरआइ की टीम ने तस्करी कर लाए जा रहे एक करोड़ आठ लाख रुपये की सिगरेट की खेप गायघाट के मैठी टोल प्लाजा के निकट से जब्त किया था। तब कंटेनर चालक को भी गिरफ्तार किया था।

    ये सभी खेप दिल्ली ले जाई जा रही थी। दिल्ली व उसके आसपास के पब व ऊंची सोसाइटी की पार्टियों में विदेशी सिगरेटों की मांग अधिक है। वहां इसकी बेहतर कीमत मिलती हैं।

    130 किग्रा चायनिज लहसुन जब्त, टेंपो चालक फरार

    उधर, मैनाटांड़ में इंडो नेपाल बॉर्डर से इनरवा एसएसबी के जवानों ने बुधवार की सुबह दोन नहर के पास से ई रिक्शा पर लदे 130 किलोग्राम किया है।

    एसएसबी 47 वीं बटालियन के डिप्टी कमांडेंट दीपक कृष्णा ने बताया कि इनरवा में एसएसबी के जवानों को ई रिक्शा संदिग्ध स्थिति में देखा। जांच की गई तो लहसून मिला। हालांकि मौके पर चालक नहीं था। लहसून और ई रिक्शा को कस्टम को सौंपने की कार्रवाई की जा रही है।

    यह भी पढ़ें-

    'स्वतंत्रता है, लेकिन...'; ट्रांसफर-पोस्टिंग नीति पर कोर्ट जाने वाले टीचरों को शिक्षा मंत्री ने दिया स्पष्ट जवाब

    दरभंगा में 2 हजार युवकों को मिलेगी नौकरी! नियोजन विभाग ने दे दी खुशखबरी; वेतन को लेकर यहां पढ़ें डिटेल

    comedy show banner
    comedy show banner