Jobs: दरभंगा में 2 हजार युवकों को मिलेगी नौकरी! नियोजन विभाग ने दे दी खुशखबरी; वेतन को लेकर यहां पढ़ें डिटेल
Bihar Jobs दरभंगा के नेहरू स्टेडियम में 22-23 नवंबर को बिहार कौशल विकास मिशन का दो दिवसीय नियोजन सह मार्गदर्शन मेला आयोजित किया जाएगा। मेले में 36 नियोजक और 8 विभागीय स्टॉल होंगे। लगभग 2000 रिक्तियां हैं। मेले का उद्देश कम पढ़े-लिखे युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करना है। मंत्री श्रम संसाधन विभाग संतोष कुमार सिंह मेले का उद्घाटन करेंगे।

आठ विभागीय स्टॉल लगाएं जाएंगे
पांच वर्ष में रोजगार मेले में 3000 युवाओं को मिली नौकरी
उधर, बेतिया के आईटीआई कैंपस में भी 15 नवंबर को जिला स्तरीय एकदिवसीय नियोजन सह व्यावसायिक मार्गदर्शन मेला का आयोजन होना है। विगत 5 वर्षों में लगाए गए रोजगार मेले में अब तक 3000 से ज्यादा युवाओं को नौकरी मिल चुकी है।
हर वर्ष से श्रम विभाग द्वारा रोजगार मेला का आयोजन किया जाता है। जिसमें कई मल्टीनेशनल कंपनियां भाग लेती हैं। युवाओं की योग्यता और अनुभव को देखते हुए उन्हें रोजगार प्रदान करती हैं।
पिछले बार तो रिकॉर्ड 1200 से ज्यादा युवाओं को रोजगार मेले के दौरान रोजगार दिया गया। विगत 5 वर्षों की बात करें तो वर्ष 2018-19 में 455 युवाओं को रोजगार दिया गया। 2019-20 में 480 युवाओं को रोजगार मिला जबकि 2020-21 में कोरोना के कारण रोजगार मेला का आयोजन नहीं हो पाया।
इसके बाद वर्ष 2022 में 455 युवाओं को रोजगार दिया गया जबकि 2023 में 1268 युवाओं को रिकॉर्ड रोजगार दिया गया। जिला नियोजन पदाधिकारी मुकुंद माधव बताते हैं कि रोजगार मेले के माध्यम से युवाओं रोजगार के अवसर उपलब्ध करा दिए जाते हैं। इससे जिले भर के युवाओं में रोजगार मेला को लेकर क्रेज बढ़ रहा है।
10000 से लेकर 35000 तक की मिलती है मासिक सैलरी
रोजगार मेला के माध्यम से जिन युवाओं को रोजगार दिया जाता है। उन्हें 10000 से लेकर 35000 तक रुपये की मासिक सैलरी विभिन्न कंपनियां देती हैं। नियोजन पदाधिकारी बताते हैं कि मल्टीनेशनल कंपनियों के अलावे लोकल कंपनियों को भी इसमें बुलाया जाता है। जिससे कि काफी युवा लोकल में ही काम करना चाहते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।