Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Muzaffarpur News: एक जिला, एक उत्पाद योजना के लिए हरी मिर्च और लहसुन का चयन, बदलेगी किसानों की किस्मत

    Updated: Wed, 02 Jul 2025 01:00 PM (IST)

    Muzaffarpur News बिहार सरकार ने एक जिला एक उत्पाद योजना के तहत मुजफ्फरपुर जिले के लिए खरीफ सीजन के लिए हरी मिर्च और रबी सीजन के लिए लहसुन का चयन किया है। इस योजना का उद्देश्य किसानों को बेहतर बाज़ार और प्रोसेसिंग सुविधाएं उपलब्ध कराना है। इससे कृषि को व्यावसायिक रूप दिया जा सकेगा।

    Hero Image
    इस तस्वीर का उपयोग प्रतीकात्मक रूप से किया गया है।

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। Muzaffarpur News: एक जिला, एक उत्पाद योजना के तहत राज्य सरकार ने जिला स्तर पर प्रमुख फसलों का चयन किया है। इसके तहत राज्य के सभी 38 जिलों में खरीफ और रबी मौसम के लिए एक-एक प्रमुख फसल निर्धारित की गई है। मुजफ्फरपुर के लिए खरीफ सीजन में हरी मिर्च और रबी सीजन में लहसुन का चयन किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कृषि विभाग के अनुसार यह चयन जिले की जलवायु व पारंपरिक कृषि प्रणाली को ध्यान में रखते हुए किया गया है। इस संबंध में कृषि विभाग की अपर सचिव ने पत्र जारी किया है। योजना के क्रियान्वयन को लेकर इस माह के दूसरे सप्ताह में पटना में उच्चस्तरीय बैठक होगी।

    किसानों को बेहतर बाजार व प्रोसेसिंग सुविधा देना उद्देश्य

    विभाग के अनुसार इस योजना का उद्देश्य किसानों को उनकी फसलों के लिए बेहतर बाजार उपलब्ध कराना है। इसके साथ ही प्रत्येक जिले में प्रोसेसिंग यूनिट, भंडारण केंद्र और निर्यात सुविधा विकसित की जाएगी, जिससे कृषि को व्यावसायिक स्वरूप दिया जा सकेगा।

    हर जिले के लिए दो-दो फसल का चयन

    विभाग के अनुसार मुजफ्फरपुर के लिए खरीफ फसल के रूप में हरी मिर्च व रबी फसल के रूप में लहसुन को चुना गया है। पश्चिम चंपारण के लिए मरचा धान व मेथी, पूर्वी चंपारण से हल्दी व हरी मटर, शिवहर से खस व मटर, सीतामढ़ी से हल्दी व तीसी, वैशाली से हल्दी व टमाटर का चयन किया गया है।

    सारण से केला व रजमा, सिवान से हल्दी व लहसुन, गोपालगंज से केला व हरी मटर, दरभंगा से सिघाड़ा पौधा व राजमा, मधुबनी से केला पौधा जी नौ व तीसी, समस्तीपुर से हल्दी व सौंफ, सहरसा से मखाना व राजमा, मधेपुरा से मखाना व राजमा, सुपौल से मखाना व राजमा, पूर्णिया से मखाना, स्वीट कार्न व बेबी कार्न, अररिया से मखाना व हरी मिर्च, किशनगंज से मखाना व हरी मिर्च का चयन किया गया है।

    कटिहार से मखाना व हरी मिर्च, भागलपुर से कतरनी धान व प्याज, बांका से कतरनी धान व टमाटर, मुंगेर से पपीता पौधा व हरा टमाटर, लखीसराय से प्याज व हरा मटर, शेखपुरा से मूंगफली व प्याज, जमुई से खीरा व प्याज, बेगुसराय से सोयाबीन व हरी मिर्च, खगड़िया से हल्दी व हरी मिर्च का चयन किया गया है।

    गया से मिलेटस व प्याज, नवादा से खरीफ प्याज व राजमा, जहानाबाद से हल्दी व तीसी, औरंगाबाद से हल्दी व प्याज, अरवल से भतुआ व हरी मिर्च, पटना से केला पौधा व टमाटर, नालंदा से हल्दी व मक्का, भोजपुर से मिलेटस व तीसी, रोहतास से सोनाचूर धान व मिर्च, बक्सर से हरी मिर्च व टमाटर, कैमूर से सोनाचूर धान व हरी मटर का चयन किया गया है।

    एक जिला, एक उत्पाद योजना के तहत मुजफ्फरपुर के लिए मिर्च और लहसुन का चयन किया गया है। चयनित फसलों के क्षेत्र विस्तार की दिशा में प्रयास किए जाएंगे। विभाग की ओर से जो भी गाइडलाइन जारी होगी, उसका पालन सुनिश्चित किया जाएगा।

     सुधीर कुमार, जिला कृषि पदाधिकारी, मुजफ्फरपुर