Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर के औराई में 100 साल पुराना पुल गिरा, आवागमन ठप; 10 मिनट पहले गुजरी थी बस

    Updated: Sat, 22 Feb 2025 11:12 PM (IST)

    मुजफ्फरपुर के औराई में एक सौ साल पुराना पुल अचानक गिरने से आवागमन पूरी तरह से ठप हो गया है। ग्रामीणों के अनुसार पुल गिरने से पहले ही मुजफ्फरपुर से एक बस गुजरी थी। पुल के गिरने से लोग मुख्य सड़क छोड़कर झिटकहिंया होकर हथौड़ी की ओर आवागमन कर रहे हैं। पुल गिरने के बाद लोगों की परेशानी बढ़ गई है।

    Hero Image
    सौ वर्ष पुराना पुल अचानक गिर गया। फ़ोटो- जागरण

    संवाद सहयोगी, औराई (मुजफ्फरपुर)। गरहां-हथौड़ी-अमनौर आरईओ पथ के अमनौर खांखर टोला के पास शनिवार दोपहर करीब तीन बजे सौ वर्ष पुराना पुल अचानक गिर गया। इससे पूरी तरह आवागमन अवरुद्ध हो गया।

    ग्रामीणों के मुताबिक, अमनौर से मुजफ्फरपुर के लिए बस गुजरने के करीब 10 मिनट बाद अचानक पुल गिर गया। लोग मुख्य सड़क छोड़कर झिटकहिंया होकर हथौड़ी की ओर आवागमन कर रहे हैं।

    मुखिया प्रियंका कुमारी ने जिलाधिकारी से अविलंब आवागमन बहाल कराने की मांग की है। विधायक राम सूरत राय ने बताया कि पुल गिरने की सूचना के तुरंत बाद आरईओ-टू के कार्यपालक अभियंता रामबाबू दुबे से बात कर आवागमन शुरू कराने का निर्देश दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे अधिकारी

    जानकारी मिलते ही कार्यपालक अभियंता घटनास्थल पर पहुंचे और दो घंटे तक घटनास्थल पर रहकर आवागमन चालू कराने का प्रयास किया।

    उन्होंने कहा कि पुल अंग्रेजों के जमाने का बना है। यह सौ साल से ऊपर का पुराना पुल था। अचानक गिर गया। रविवार को शाम तक डायवर्सन बन जाएगा और आवागमन शुरू हो जाएगा।

    बागमती परियोजना बांध के अंदर मिट्टी की उपलब्धता का पता किया जा रहा है। मिट्टी उपलब्ध होते ही उसे डालकर आवागमन शुरू करा दिया जाएगा।

    काफी समय तक जर्जर था पुल

    • विदित हो कि इस बार आई प्रलयंकारी बाढ़ के कारण दर्जनों सड़कें क्षतिग्रस्त हो गई थीं। बाढ़ के समय में ही उक्त पुल से होकर बालू लदे ट्रक जा रहा थे।
    • एक ट्रक पुल की बायीं तरफ रेलिंग को तोड़ते हुए पानी में गिर गया था। ठीक उसके दो महीने बाद दाहिनी तरफ की रेलिंग अपने आप टूट कर गिर गई थी। अब पुल गिर गया है।
    • पुल से आवागमन बंद हो जाने से लोगों को अमनौर बाजार से झिटकहिंया होकर हथौड़ी व गरहां की ओर जाना पड़ रहा है।

    नए संरचना के निर्माण को लेकर विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित

    उधर, पावर ग्रीड रक्सौल से चलने वाले इंडस्ट्रियल फीडर, केबल फीडर एवं कौड़ीहार फीडर की विद्युत आपूर्ति रविवार को बाधित रहेगी।

    इसमें इंडस्ट्रियल फीडर सुबह के दस से चार बजे तक एवं शेष फीडर से दस से बारह बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित होगी।

    इस संबंध में सहायक विद्युत अभियंता सुनील रंजन ने बताया कि विधुत आपूर्ति हेतु नए संरचना का निर्माण कार्य किया जाना है। इसलिए रक्सौल प्रखंड ब्लाक रोड, बाजार की लाइनें दो घंटे के लिए बाधित रहेगी।

    वहीं, इंडस्ट्रियल फीडर की लाइनें शाम के चार बजे तक बाधित रहेगी। शाम के 4 बजे के उपरांत पुनः विद्युत सेवा सुचारू हो जाएगी।

    विद्युत एसडीओ ने उपभोक्ताओं से अपने सभी विद्युत से जुड़े जरूरी कार्य उपरोक्त समय के पहले करने की अपील की है।

    यह भी पढ़ें-

    भागलपुर में एक और पुल हुआ ध्वस्त, पथ निर्माण विभाग ने पहले ही भांप लिया था खतरा 

    5 माह पहले बनी थी पुलिया, पहली बारिश में ही हो गई ध्वस्त; आवागमन पूरी तरह से ठप