Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Student News: CBSE स्कूलों के 9वीं से 12वीं तक के छात्रों के लिए आ गया नया आदेश, ध्यान से पढ़ लें नई गाइडलाइन

    Updated: Mon, 28 Apr 2025 03:44 PM (IST)

    मुजफ्फरपुर के सीबीएसई स्कूलों में अब विद्यार्थियों को नियमित रूप से स्कूल आना होगा। 9वीं से 12वीं तक के छात्रों की उपस्थिति 75 प्रतिशत अनिवार्य है अन्यथा उनका नामांकन रद किया जा सकता है। निजी स्कूलों ने इस नियम को सख्ती से लागू करने का फैसला किया है। कोचिंग एक्ट को लागू कराने के लिए स्कूल प्रतिनिधि डीएम से मिलेंगे।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। सीबीएसई स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थी नियमित आना होगा। नौंवी से 12 वीं के विद्यार्थी नियमित रूप से स्कूल नहीं आएंगे तो नामांकन रद की कार्रवाई होगी।

    सीबीएसई की नॉन अटेंडिंग पर सख्ती को लेकर निजी स्कूलों ने रविवार को बैठक हुई। इसमें निर्णय लिया गया कि कोचिंग एक्ट को सख्ती से लागू कराने के लिए स्कूलों के प्रतिनिधि डीएम से मिलेंगे।

    सीबीएसई से संबद्ध स्कूलों की बैठक प्रिस्टाइन स्कूल में हुई। अभिभावकों से अपील की गई कि नौवीं से बारहवीं तक के बच्चों को नियमित रूप से स्कूल भेजें। इसमें किसी तरह की कोताही नहीं हो।

    विद्यार्थी का पंजीयन रद होने पर स्कूल जिम्मेवार नहीं

    विद्यार्थी का पंजीयन रद होने पर स्कूल जिम्मेवार नहीं होगा। स्कूलों के रजिस्ट्रर की जांच होगी। स्कूल संचालकों ने स्पष्ट रूप से कहा कि सीबीएसई सर्कुलर के अलोक में 75 प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसे पूरी तरह से लागू किया जायगा। बैठक में नॉन अटेंडिंग जैसे शब्दों को पूरी तरह से खारिज किया गया तथा अभिभावकों से भी इसकी गंभीरता को समझने की अपील की गई।

    वहीं, कोचिंग एक्ट को सख्ती लागू करने के लिए सतीश कुमार झा और प्रमोद कुमार को अधिकृत किया गया। मौके पर अरुण कुमार, शरत लहौरी सहित 40 से अधिक स्कूलों के प्रतिनिधि शामिल थे।

    यह भी पढ़ें-

    Bihar News: भभुआ में प्याज किसानों को सरकार ने दे दी बड़ी राहत; नई घोषणा से अन्नदाताओं की हो जाएगी बल्ले-बल्ले!

    comedy show banner
    comedy show banner