Bihar News: भभुआ में प्याज किसानों को सरकार ने दे दी बड़ी राहत; नई घोषणा से अन्नदाताओं की हो जाएगी बल्ले-बल्ले!
Bihar News In Hindi कैमूर जिले के प्याज किसानों के लिए खुशखबरी है। प्रधानमंत्री राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत 2025-26 में दो प्याज भंडारण इकाइयां स्थापित की जाएंगी। किसानों को पहले आओ पहले पाओ के आधार पर लाभ मिलेगा जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इस योजना से प्याज भंडारण की समस्या दूर होगी और किसानों को काफी सहूलियत मिलेगी।

जागरण संवाददाता, भभुआ। बिहार के भभुआ जिले में प्याज की खेती करने वाले किसानों को भारी राहत मिलेगी।
वित्तीय वर्ष 2025-26 में जिले में प्रधानमंत्री राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के अंतर्गत दो प्याज भंडारण की स्थापना किए जाने का लक्ष्य मिला है।
योजना का लाभ किसानों को पहले आओ-पहले पाओ के तहत दिया जाएगा। याेजना का लाभ लेने के लिए किसानों को ऑनलाइन आवेदन करना है।
एक इकाई सामान्य व एक इकाई एससी वर्ग के लिए
इस संबंध में सहायक निदेशक उद्यान डॉ. अभय कुमार गौरव ने बताया कि जिले में दो प्याज भंडारण इकाई की स्थापना करने का लक्ष्य मिला है। इसमें एक इकाई सामान्य व एक इकाई एससी वर्ग के लिए है।
उन्होंने बताया कि इकाई के निर्माण पर छह लाख की राशि खर्च होगी। जिस पर लाभुक को 75 प्रतिशत अनुदान देय होगा। किसानों का चयन प्राप्त आनलाइन आवेदन से श्रेणीवार लाटरी सिस्टम के आधार पर किया जाएगा।
किसानों को उठानी पड़ती है परेशानी
बता दें कि जिले में प्याज की पर्याप्त भंडारण की सुविधा नहीं होने की वजह से प्याज की खेती करने वाले किसानों को परेशानी उठानी पड़ती है।
जिले में प्याज भंडारण की इकाई की स्थापना होने से किसानों को सहूलियत मिलेगी। कैमूर के किसान परंपरागत रबी व खरीफ की फसलों की खेती करने के साथ अब बड़े पैमाने पर सब्जी की खेती के अलावे फल-फूल की भी खेती कर रहे हैं।
इसके लिए सरकार की ओर से किसानों को कई तरह का लाभ भी दिया जा रहा है। सरकार की योजनाओं का लाभ लेकर किसान खेती कर आत्मनिर्भर बन रहे हैं। लेकिन जिले में भंडारण को लेकर अभी पर्याप्त व्यवस्था नहीं है।
सरकार की ओर से जिले में विभिन्न उत्पादों के भंडारण की व्यवस्था की जा रही है। इसी क्रम में अब प्याज भंडारण के लिए व्यवस्था की जा रही है। इससे किसानों को काफी लाभ मिलेगा।
यह भी पढ़ें-
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।