Muzaffarpur News: नारायणपुर अनंत और गड़हरा में CBI की छापामारी से मचा हड़कंप, हिरासत में कई रेलकर्मी
सीबीआई ने मुजफ्फरपुर के नारायणपुर अनंत और गड़हरा में एक साथ छापामारी की। पूर्व मध्य रेल के हाजीपुर पटना डेहरी आनसोन सहित अन्य जगहों से इंजीनियरिंग विभ ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। रेलवे के लोहा और स्कैप चोरी के मामले में सीबीआई की टीम लगातार एक्शन मोड में नजर आ रही है। पूर्व मध्य रेल के हाजीपुर, पटना, डेहरी आनसोन सहित अन्य जगहों से इंजीनियरिंग विभाग के रेल अधिकारियों को गिरफ्तार करने के बाद गुरुवार को सीबीआई की दो अलग-अलग टीम मुजफ्फरपुर के नारायणपुर अनंत और गड़हरा में, दोनों जगहों पर एक साथ छापामारी की।
CBI और विजिलेंस की संयुक्त छापामारी
CBI की छापामारी के दौरान दोपहर से लेकर देर रात तक रेल महकमे में हड़कंप मचा रहा। बताया जाता है कि सीबीआई के साथ रेलवे के विजिलेंस भी संयुक्त छापामारी में शामिल हैं। छापामारी को लेकर काफी गोपनीयता बरती जा रही है। सीबीआई किस मामले में यहां रेल कर्मियों से पूछताछ कर रही, यह किसी को कानोकान पता नहीं चल पा रहा है।
रेल कर्मियों का मोबाइल कराया गया बंद
छापामारी करने पहुंचे CBI के अधिकारियों द्वारा सबसे पहले वहां मौजूद सभी रेल कर्मियों का मोबाइल बंद करा कर ले लिया गया। उसके बाद वैगन डिपो में मौजूद इंचार्ज सहित सभी रेल कर्मियों को एक कमरे में बैठाया गया। एक-एक कर सभी से पूछताछ की गई। देर रात तक यह कार्रवाई चली।
मुजफ्फरपुर और गड़हरा में एक साथ कार्रवाई
बताया जाता है कि सोनपुर, पटना, डेहरी आनसोन आदि जगहों पर पर पकड़े गए रेलवे इंजीनियरों के पूछताछ के बाद मुजफ्फरपुर और गड़हरा में एक साथ कार्रवाई की है। CBI के ताबड़तोड़ एक्शन के बाद रेल महकमे में हड़कंप मच गया है। आने वाले समय में CBI द्वारा इस मामले में कई बड़े खुलासे किए जा सकते हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।