Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुजफ्फरपुर में बिना नंबर की कार ने दो बाइकों में मारी जोरदार टक्कर, आधा दर्जन जख्मी; 3 की हालत नाजुक

    Updated: Fri, 19 Sep 2025 01:59 AM (IST)

    मुशहरी में नवादा चौक के पास तेज रफ्तार कार ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी जिससे आधा दर्जन लोग घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से तीन घायलों को पीएचसी मुशहरी पहुंचाया गया जबकि अन्य को निजी अस्पताल ले जाया गया। पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लिया है और मामले की जांच कर रही है। घायलों में से तीन की हालत गंभीर बताई गई है।

    Hero Image
    अस्पताल में घायलों का चल रहा इलाज। (जागरण)

    संवाद सहयोगी, मुशहरी। मुशहरी थाना क्षेत्र के नवादा चौक के निकट तेज गति से आ रही बिना नंबर की डिजायर कार ने बाइक सवारों को जोरदार टक्कर मार दी।

    इस दुर्घटना के कारण लगभग आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की सूचना पर एंबुलेंस से तीन घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) मुशहरी लाया गया। अन्य घायलों को उनके स्वजन निजी नर्सिंग होम में ले गए, जिनका विवरण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घटना के बाद कार पर सवार तीन लोग भाग निकले, जबकि एक युवक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। घायलों में तीन की हालत गंभीर बताई गई है, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए एसकेएमसीएच भेजा गया है।

    पीएचसी में लाए गए घायलों में मो. कुद्दूस (45 वर्ष) म​णिका के निवासी हैं। दूसरे घायल यशवंत कुमार (30 वर्ष), हाजीपुर और तीसरे घायल हरीश कुमार (34 वर्ष) हैं। इन तीनों में से दो को सिर में गंभीर चोटें आई हैं, जबकि तीसरे का घुटना टूट गया है।

    डॉ. रेहान मुस्लिम ने बताया कि इन तीनों का प्राथमिक उपचार करने के बाद उन्हें एसकेएमसीएच भेजा गया है। एक अन्य घायल नयागांव निवासी प्रीतम कुमार को किसी निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है। अन्य घायलों का भी निजी स्तर पर इलाज चल रहा है।

    घटनास्थल पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार की गति काफी तेज थी। टक्कर के बाद तीन लोग वाहन से उतरकर भाग गए। पुलिस ने राक्की कुमार नामक एक युवक को हिरासत में लिया है, जो ढोली का निवासी बताया गया है। उसे भी पीएचसी में भर्ती कराया गया है।

    कुछ लोगों ने बताया कि कार में सवार लोग नशे में लग रहे थे। उक्त वाहन की जांच में क्या मिला, पुलिस कुछ बताने में असमर्थता जता रही है।

    विधायक ने की मदद

    घटना के समय स्थानीय विधायक अमर पासवान भी क्षेत्र से लौट रहे थे। उन्होंने घायलों को पीएचसी भेजने में मदद की और अस्पताल पहुंचकर उनका हालचाल लिया। थानाध्यक्ष सुबोध कुमार मेहता ने बताया कि स्विफ्ट डिजायर कार और दो बाइक को थाने लाया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।