Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Muzaffarpur Murder: मुजफ्फरपुर में कारोबारी की गोली मारकर हत्या, पुलिस खंगाल रही मृतक की कॉल डिटेल

    By Jagran NewsEdited By: Rajat Mourya
    Updated: Wed, 31 Jan 2024 02:21 PM (IST)

    सिटी एसपी अवधेश सरोज दीक्षित ने बताया कि एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। घटना की छानबीन की जा रही है। बताया गया कि दामूचक इलाके में मुकेश का मार्केट व लाज है। वहां से रात करीब नौ बजे पैदल ही खबड़ा स्थित घर जा रहे थे। इसी क्रम में पीछे से आए बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी। गोली उनके सिर में लगी।

    Hero Image
    मुजफ्फरपुर में कारोबारी की गोली मारकर हत्या, पुलिस खंगाल रही मृतक की कॉल डिटेल

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। सदर थाना क्षेत्र के खबड़ा इलाके में मंगलवार रात कारोबारी कुमार मुकेश उर्फ मुकेश ओझा (45) की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वह खबड़ा क्षेत्र के ही रहने वाले थे। घटना की सूचना पर सिटी एसपी अवधेश सरोज दीक्षित, नगर एएसपी भानू प्रताप सिंह व सदर थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिटी एसपी अवधेश सरोज दीक्षित ने बताया कि एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। घटना की छानबीन की जा रही है। बताया गया कि दामूचक इलाके में मुकेश का मार्केट व लाज है। वहां से रात करीब नौ बजे पैदल ही खबड़ा स्थित घर जा रहे थे। इसी क्रम में पीछे से आए बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी। गोली उनके सिर में लगी।

    गोली की आवाज पर स्थानीय लोग दौड़े। आनन-फानन उन्हें बैरिया के एक निजी अस्पताल में पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद स्वजन में कोहराम मच गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि करीब दो महीने पूर्व उनकी मां का भी निधन हो गया था। मुकेश अपने पीछे दो बेटी व पत्नी को छोड़ गए।

    यह भी कहा जा रहा कि इलाके में मटकोर का भोज था। वहां भी वह गए थे। इसके बाद यह घटना हुई। फिलहाल पुलिस स्वजन के बयान का इंतजार कर रही है। पुलिस का कहना है कि स्वजन के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर इसकी गुत्थी सुलझाई जाएगी। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

    हत्या की पूर्व से साजिश

    सिटी एसपी अवधेश सरोज दीक्षित ने बताया कि मुकेश की हत्या घर से करीब डेढ़ सौ गज की दूरी पर की गई। यह हत्या साजिश रचकर की गई है। फिलहाल घटना के कारण का पता नहीं चल पाया है। स्वजन व स्थानीय लोगों से घटना के संबंध में जानकारी ली जा रही है। पूर्व के विवाद समेत अन्य बिंदुओं पर भी जांच की जा रही है। इसके लिए उनके मोबाइल का काल डिटेल भी खंगाला जा रहा है।

    जमीन के कारोबार से भी थे जुड़े

    मुकेश के एक रिश्तेदार ने बताया कि पिछले दिनों रामदयालु में हादसे में उनका हाथ टूट गया था। इस कारण वह बाइक नहीं चला पा रहे थे। माना जा रहा कि इस कारण ही वह पैदल घर जा रहे थे। मुकेश का मुख्य कारोबार मकान बनाकर उसे किराये पर देना था। एक विवाह भवन भी बनाया था। उसे एक एजेंसी को किराये पर दे दिया। इसके अलावा मार्केट और लाज भी किराये पर लगा है। वह जमीन के भी कारोबार से जुड़े थे। कुछ वर्ष पूर्व प्लाटिंग कर जमीन बेची थी।

    ये भी पढ़ें- Bihar Crime: शर्मनाक! 12 साल की बच्‍ची संग दुुष्‍कर्म के बाद हत्‍या, खेत में नग्‍न अवस्‍था में मिला शव; छानबीन जारी

    ये भी पढ़ें- Bihar News: 'मुझे बुरी नीयत से पकड़ लिया...', पीएम आवास दिलाने के नाम पर महिला से छेड़छाड़