बिहार की एक और परीक्षा का प्रश्नपत्र लीक, पहली पाली का Question Paper Viral होने के बाद बीआरएबीयू ने पैट किया रद
मुजफ्फरपुर के बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में पीएचडी प्रवेश परीक्षा (पैट) का प्रश्न पत्र लीक हो गया। एलएस कॉलेज केंद्र से प्रश्न पत्र लीक करने के आरोप में एक परीक्षार्थी को पकड़ा गया जिसके बाद दोनों पालियों की परीक्षा रद्द कर दी गई। कुलपति के नेतृत्व में अधिकारियों की बैठक में यह फैसला लिया गया। प्रश्न पत्र इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो गया था जिसके बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने कार्रवाई की।

जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में रविवार को हो रही पैट (पीएचडी एडमिशन टेस्ट) का प्रश्न पत्र लीक हो गया। एलएस कालेज केंद्र से प्रश्न पत्र लीक करने वाले परीक्षार्थी को विश्वविद्यालय की टीम ने पकड़ते हुए परीक्षा से निष्कासित कर दिया।
दोनों ही पालियों की परीक्षा रद
इसके बाद जांच के बाद दोनों ही पालियों की परीक्षा रद कर दी गई। कुलपति के नेतृत्व में अधिकारियों और आयोजन समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया। मोबाइल से खींची गई प्रश्न पत्र की तस्वीर इंटरनेट से प्रसारित हुई।
परीक्षार्थी की पहचान की गई
इसकी सूचना जब विश्वविद्यालय प्रशासन को मिली तो जांच के बाद प्रश्न पत्र लीक करने वाले परीक्षार्थी की पहचान की गई। वहीं वीक्षक की ओर से लिखित आवेदन के आधार पर उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के लिए विश्वविद्यालय थाना में आवेदन दिया गया है।
जांच कराते हुए कार्रवाई होगी
बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के प्राक्टर सह पैट के नोडल अधिकारी प्रो. बीएस राय ने बताया कि पैट-2023-24 की परीक्षा को रद कर दिया गया है। साथ ही इस परीक्षा को यथाशीघ्र कराने का भी निर्णय लिया गया। एलएस कालेज के केंद्राधीक्षक की रिपोर्ट के आधार पर प्रश्नपत्र प्रसारित करने में संलिप्त सभी सबंधितों पर विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से जांच कराते हुए कार्रवाई होगी।
खिड़की से मोड़कर फेंका प्रश्न पत्र
बताया गया कि 11 बजे एलएस कालेज केंद्र पर पैट की पहली पाली की परीक्षा शुरू हुई। आर्ट्स ब्लाक के कमरा संख्या 37 में परीक्षा शुरू होने के कुछ ही देर बाद परीक्षार्थी अभिषेक कुमार ने प्रश्नपत्र को तीन से चार बार मोड़ा। इसके बाद खिड़की के बाहर खड़े साथी कंचन कुमार को दे दिया।
इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित
दस मिनट बाद वापस परीक्षार्थी को प्रश्न पत्र मिल गया। इस बीच मोबाइल से प्रश्नपत्र की तस्वीर खींचकर उसे इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित किया गया। देखते ही देखते वायरल प्रश्न पत्र इंटरनेट मीडिया पर कई ग्रुप में तेजी से प्रसारित होने लगा।
वीसी खुद पहुंचे
इसकी जानकारी विश्वविद्यालय प्रशासन को हुई। तब विश्वविद्यालय के कुलपति, प्राक्टर समेत अन्य अधिकारी मामले की जांच में लग गए। कुलपति प्रो. डीसी राय ने बताया कि पेपर लीक होने की सूचना पर वे एलएस कालेज पहुंचे।
परीक्षार्थी को सीट पर ही दबोच लिया
प्रसारित प्रश्नपत्र में परीक्षार्थी का क्रमांक भी था। इसके बाद विश्वविद्यालय ने अपने रिकार्ड, रालशीट और सीटिंग अरैंजमेंट से परीक्षार्थी की पहचान की। इसके बाद सभी परीक्षा समाप्त होने की प्रतीक्षा करने लगे। दूसरी पाली की परीक्षा जब डेढ़ बजे शुरू हुई तो अधिकारियों ने परीक्षार्थी को सीट पर ही दबोच लिया।
सूचना जिला प्रशासन को दी गई
पूछताछ में छात्र ने कहा है कि उसने खिड़की से प्रश्नपत्र अपने मित्र कंचन को दे दिया। इसके बाद 10 मिनट के बाद उसे फिर वापस मिल गया। इसकी सूचना जिला प्रशासन को दे दी गई। कुलपति प्रो. डीसी राय ने जिला प्रशासन और पुलिस के वरीय अधिकारियों से बातचीत की है।
जांच हो तो कई होंगे बेनकाब
पैट की परीक्षा का प्रश्न पत्र इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित पर करने में बड़ा नेटवर्क कार्य कर रहा है। इसमें केंद्र के वीक्षकों से लेकर अन्य की भी संलिप्तता सामने आ सकती है। दूसरी ओर परीक्षा के दौरान एलएस कालेज केंद्र पर कई संदिग्ध को घूमते हुए देखा गया।
कई और लोगों के नाम सामने सकते
इसकी भी जांच की जा रही है। इसमें विश्वविद्यालय और कालेज से जुड़े कई और लोगों के नाम सामने आ सकते हैं। बताया जा रहा है कि विश्वविद्यालय प्रशासन ने पुलिस से मामले की तह तक जाने का अनुरोध किया है। साथ ही कुलपति प्रो. डीसी राय ने जिला प्रशासन और पुलिस के वरीय अधिकारियों से बातचीत की है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।