Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BRA Bihar University: वोकेशनल कोर्स की प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित, नामांकन शुल्क में भी बदलाव

    Updated: Wed, 02 Jul 2025 12:20 PM (IST)

    BRA Bihar University वोकेशनल कोर्स में दाखिले के लिए आयोजित प्रवेश परीक्षा का नतीजा घोषित कर दिया गया है। सफल छात्र 9 जुलाई तक कालेजों में नामांकन करा सकते हैं। इस बार कोर्स की फीस में बढ़ोतरी की गई है। लगभग 7500 रुपये की वृद्धि हुई है। छात्र विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर रिजल्ट देख सकते हैं। कक्षाएं जुलाई के आखिरी सप्ताह में शुरू होने की संभावना है।

    Hero Image
    बीआरए बिहार विश्वविद्यालय का भवन। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। BRA Bihar University: बीआरए बिहार विश्वविद्यालय ने प्रवेश परीक्षा के आठ दिनों के भीतर ही वोकेशनल कोर्स में नामांकन के लिए मंगलवार को रिजल्ट जारी कर दिया। रिजल्ट और प्राप्तांकों के आधार पर प्रवेश परीक्षा में सफल छात्र-छात्राएं आवंटित कालेजों में बुधवार से नामांकन ले सकेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नए सत्र में नामांकन प्रक्रिया के लिए शुल्क में बढ़ोतरी की गई है। सेमेस्टर सिस्टम में संचालित होने वाले कोर्सों के लिए प्रथम सेमेस्टर में करीब 2500 रुपये की बढ़ोतरी हुई है।

    वहीं, अन्य पांच सेमेस्टर का शुल्क एक हजार रुपये प्रति सेमेस्टर यानी कुल पांच हजार रुपये की बढ़ाया गया है। इस तरह वोकेशनल कोर्स के शुल्क में करीब 7500 रुपये की वृद्धि हो गई है।

    पहले फेज के लिए नामांकन की प्रक्रिया नौ जुलाई तक चलेगी। इसके बाद कुल नामांकित छात्र-छात्राओं की सूची और उनका रिकार्ड विश्वविद्यालय को उपलब्ध कराना होगा। प्रवेश परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थी विश्वविद्याल के वेबसाइट पर अपना परिणाम और प्राप्तांक देख सकते हैं।

    यूजर आइडी से लागइन करने के बाद उन्हें रिजल्ट प्रदर्शित होगा। इसके बाद उन्हें एक स्लिप जेनरेट होगा। इसी स्लिप का प्रिंट आउट ले जाकर वे आवंटित कालेजों में नामांकन कराएंगे। इसको लेकर विश्वविद्यालय की ओर से निर्देश जारी किया गया है।

    सीसीडीसी डा. मधु सिंह ने बताया कि आनलाइन जेनरेट हुए स्लिप में छात्र का नाम, पिता का नाम, प्राप्तांक, आवंटित कालेज समेत अन्य जानकारी दर्ज रहेगी।

    इसी आधार पर कालेजों में नामांकन की प्रक्रिया अपनाई जाएगी। उन्होंने बताया कि पांच वोकेशनल कोर्स में नामांकन के लिए पहली मेधा सूची जारी की गई है। इसमें नामांकन अपडेट मिलने के बाद फिर से दूसरी लिस्ट जारी होगी।

    कहा कि एमसीए, पीजीडीसीए, बीलिस और एमबीए में एक सप्ताह तक पहली मेधा सूची से नामांकन की प्रक्रिया अपनाई जाएगी।

    उन्होंने बताया कि वोकेशनल कोर्स के लिए कक्षाओं का संचालन जुलाई के अंतिम सप्ताह से शुरू होगा। संभावना है कि 26 जुलाई से कक्षाओं का संचालन हो सकता है।

    बताया कि छात्र अपना क्रमांक डालकर भी प्राप्तांक देख सकते हैं। पहली बार छात्र-छात्राओं के च्वाइस के आधार पर कालेजों का आवंटन किया गया है।

    बताया कि अगर किसी छात्र ने अपना च्वाइस चंपारण के कालेज को दिया था तो उसे वही कालेज आवंटित किया गया है।

    नामांकन के लिए ये दस्तावेज जरूरी

    छात्र-छात्राओं को नामांकन के लिए 12 वीं का अंकपत्र, आधार कार्ड, पिछली परीक्षा का एडमिट कार्ड, माइग्रेशन समेत पिछली कक्षाओं के दस्तावेज उपलब्ध कराने होंगे।

    इसी तरह पीजी डिप्लोमा कोर्स या पीजी कोर्स के लिए स्नातक के अंकपत्र, आधार कार्ड, पिछली परीक्षा का एडमिट कार्ड, माइग्रेश समेत अन्य दस्तावेज उपलब्ध कराना होगा।

    फीस संरचना एक नजर में

    • बीसीए कोर्स के लिए प्रथम सेमेस्टर में 15 हजार और बाकी पांच सेमेस्टर में प्रति सेमेस्टर 7500 रुपये देने होंगे।
    • बीबीए कोर्स के लिए प्रथम सेमेस्टर में 15 हजार और बाकी पांच सेमेस्टर में प्रति सेमेस्टर 7500 देने होंगे।
    • आइएमबी में प्रथम वर्ष के लिए 15 हजार और दूसरी और तीसरे वर्ष में 13 - 13 हजार रुपये देना होगा।
    • सीएनडी में प्रथम वर्ष में 15 हजार और दूसरे और तीसरे वर्ष में 13 - 13 हजार की राशि जमा करनी होगी।
    • इंडस्ट्रियल केमिस्ट्री में प्रथम वर्ष में प्रथम वर्ष में 12500 और दूसरे और तीसरे वर्ष में 12300 की राशि देनी होगी।
    • आइएफएफ में प्रथम वर्ष 15 हजार और दूसरे और तीसरे वर्ष में 15 - 15 हजार देने होंगे।
    • एमसीए में प्रथम सेमेस्टर में 25 हजार और बाकी पांच सेमेस्टर में प्रति सेमेस्टर 20 हजार देने होंगे।
    • पीजीडीसीए में अब 20 हजार रुपये नामांकन शुल्क होगा।
    • बीलिस में अब 15 हजार रुपये शु्ल्क देना होगा।
    • पीजीडी इन योगिक स्टडीज में 15 हजार रुपये शुल्क लगेंगे।
    • बीएमसी में प्रथम वर्ष में 15 हजार, दूसरे और तीसरे वर्ष में 13 - 13 हजार नामंकन शुल्क होगा।
    • फैशन डिजाइनिंग में अब तीनों वर्ष में 15 - 15 हजार रुपये शुल्क लगेंगे।
    • फूड साइंस एंड क्वालिटी कंट्रोल में प्रथम वर्ष में 11 हजार, दूसरे वर्ष में 11 हजार और तीसरे वर्ष में 14 हजार रुपये शुल्क लगेंगे।
    • बायोटेक्नोलाजी में प्रथम वर्ष में 15 हजार, द्वितीय वर्ष में 13 हजार और तीसरे वर्ष में नामांकन शुल्क 13 हजार होगा।