BRA Bihar University: परीक्षा के एक महीने के भीतर जारी होगा पार्ट थर्ड का रिजल्ट, अभी एडमिट कार्ड जारी करने की तैयारी
बीआरए बिहार विश्वविद्यालय मुजफ्फरपुर में टीडीसी पार्ट थर्ड की परीक्षा अगस्त के दूसरे या तीसरे सप्ताह में शुरू होने की संभावना है। विश्वविद्यालय परीक्षा के बाद एक महीने के भीतर परिणाम जारी करने की योजना बना रहा है। 95 हजार से अधिक विद्यार्थियों ने परीक्षा फॉर्म भरा है। परीक्षा में देरी के कारण पीजी में नामांकन कराने वालों को परेशानी हो सकती है। विश्वविद्यालय जल्द ही एडमिट कार्ड जारी करेगा।

जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। BRA Bihar University: बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में टीडीसी पार्ट थर्ड की परीक्षा की तैयारियां शुरू हो गई हैं। सबकुछ ठीक रहा तो अगस्त के दूसरे या तीसरे सप्ताह से परीक्षा शुरू होगी। परीक्षा समाप्ति के एक महीने के भीतर ही विश्वविद्यालय की ओर से रिजल्ट जारी करने की योजना है। इसके लिए विश्वविद्यालय की ओर से प्रस्ताव तैयार किया गया है।
प्रयास है कि जिन - जिन पत्रों की परीक्षा हो जाए उनका मूल्यांकन जल्द ही शुरू कर दिया जाए। इसमें कुछ चुनौतियां भी हैं। इसके लिए कलेक्शन सेंटर से कापियों को मुख्यालय में शीघ्रता से मंगवाना होगा। पूर्व में परीक्षा के बाद कलेक्शन सेंटर पर ही उत्तर पुस्तिकाएं रखी रह जाती थी।
दूसरी ओर परीक्षा समाप्ति के बाद कापियों को मुख्यालय में मंगवाने से लेकर कोडिंग - डिकोडिंग में समय लगेगा। मूल्यांकन में विश्वविद्यालय अधिक से अधिक परीक्षकों की सेवा ले सकता है। सत्र 2022 - 25 के तहत अब तक टीडीसी पार्ट थर्ड के लिए अब तक 95 हजार से अधिक विद्यार्थियों ने परीक्षा फार्म भरा है। अब तक 30 कालेजों ने परीक्षा प्रपत्र शुल्क का रिकार्ड विश्वविद्यालय को उपलब्ध नहीं कराया है।
इसके लिए उन्हें सात तक का समय दिया गया है। विश्वविद्यालय की योजना है कि नौ अगस्त के बाद एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा। परीक्षा नियंत्रक डा. राम कुमार ने बताया कि पार्ट थर्ड की परीक्षा तीसरे सप्ताह से शुरू कराई जाएगी। प्रयास है कि परीक्षा समाप्ति के एक महीने के भीतर रिजल्ट जारी कर दिया जाए।
पीजी में दूसरे राज्यों में नामांकन कराने वालों की बढ़ेगी परेशानी
स्नातक पार्ट थर्ड की परीक्षा में हो रही देरी के कारण छात्र-छात्राओं की बेचैनी लगातार बढ़ रही है। काफी संख्या में छात्र-छात्राएं पीजी की पढ़ाई के लिए डीयू, जेएनयू समेत अन्य विश्वविद्यालयों में आवेदन करते हैं। इसमें पार्ट थर्ड का अंकपत्र समेत अन्य जानकारी देनी होती है।
वहीं प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के बाद जब वे उत्तीर्ण हो जाते हैं तो उन्हें अंकपत्र मांगा जाता है। पिछले वर्ष दर्जनों छात्र-छात्राओं को ऐसी ही परेशानी का सामना करना पड़ा था। पिछड़े सत्र के कारण चयन के बाद भी कइयों के नामांकन पर संकट उत्पन्न हो गया था।
आनन- फानन में विश्वविद्यालय की ओर से रिजल्ट प्रकाशन की तिथि उपलब्ध कराई गई। विश्वविद्यालय अगर एक महीने के भीतर भी रिजल्ट जारी करता है तो सितंबर के आखिरी तक का समय लग सकता है। इसमें जरा भी देरी होगी तो रिजल्ट प्रकाशन की तिथि अक्टूबर तक भी पहुंच सकता है। परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि बाहर के विश्वविद्यालयों में नामांकन लेने वाले विद्यार्थियों को परेशानी न हो इसका ध्यान रखा जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।