Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BRA Bihar University: दीक्षा समारोह के लिए 21 और 22 अगस्त को सीनेट हाल में होगा ड्रेस का वितरण, रजिस्ट्रेशन को लेकर अपडेट

    Updated: Wed, 30 Jul 2025 11:56 AM (IST)

    BRA Bihar University दीक्षा समारोह के लिए टापरों और शोधार्थियों को 21 और 22 अगस्त को ड्रेस मिलेगा। छात्राओं के लिए लेमन येलो साड़ी या कुर्ता और छात्रों के लिए कुर्ता पायजामा निर्धारित है। दोनों के अंगवस्त्र पर विश्वविद्यालय का लोगो होगा। पेमेंट में समस्या के कारण रजिस्ट्रेशन की तिथि बढ़ाई जा सकती है। एकेडमिक काउंसिल की बैठक में टॉपर लिस्ट को मंजूरी मिलेगी।

    Hero Image
    यह तस्वीर जागरण आर्काइव से ली गई है।

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। BRA Bihar University: बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में छह वर्ष बाद 25 अगस्त को हो रहे दीक्षा समारोह के लिए रजिस्ट्रेशन कराने वाले टापर और शोधार्थियों को ड्रेस दिया जाएगा। सीनेट हाल में 21 और 22 अगस्त को समारोह के लिए निर्धारित ड्रेस का वितरण होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रजिस्ट्रेशन कराने वाले टापर और शोधार्थी शुल्क की रसीद दिखाकर इसे प्राप्त कर सकेंगे। राजभवन की ओर से निर्धारित ड्रेस कोड मिलेगा। इसमें छात्राओं को सलवार (उजला), कुर्ता (लेमन येलो) या लाल बार्डर वाली लेमन येलो साड़ी और लाल ब्लाउज, लेमन येलो मालवीय पगड़ी, पीला अंगवस्त्र पर लाल रंग वाले विश्वविद्यालय का लोगो अंकित होगा।

    वहीं छात्रों के लिए उजला कुर्ता पायजामा या उजला धोती-कुर्ता, लेमन येलो मालवीय पगड़ी और पीला अंगवस्त्र पर लाल रंग वाले विश्वविद्यालय का लोगो अंकित होगा। दूसरी ओर विश्वविद्यालय की ओर से पहले ही रजिस्ट्रेशन के लिए लिंक जारी कर दिया गया है।

    इस पर वे दो हजार शुल्क का भुगतान करते हुए अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। दूसरी ओर विश्वविद्यालय में गुरुवार को होने वाली एकेडमिक काउंसिल की बैठक में टापर लिस्ट को मंजूरी प्रदान की जाएगी। इसके अलावा दीक्षा समारोह से जुड़े अन्य मुद्दों पर भी चर्चा होगी।

    दूसरी ओर विश्वविद्यालय की ओर से पीजी के दो सत्र और वोकेशनल कोर्स के टापरों को मिलाकर कुल 59 टापरों की सूची तैयार की गई है। वहीं पीएचडी के 157 शोधार्थी और डीएससी और डीलिट करने वाले एक - एक प्रतिभागी को मेडल दिया जाना है।

    बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में दीक्षा समारोह के लिए 31 तक की तिथि निर्धारित है। तकनीकी कारणों से पेमेंट गेटवे में समस्या होने के कारण पेंमेंट का भुगतान होने में परेशानी हो रही थी। दूसरी ओर आनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए पिछले सप्ताह लिंक एक्टिव किए जाने की बात कही गई है।

    दूसरी ओर विश्वविद्यालय की ओर से मंगलवार को वेबसाइट का लिंक जारी किया गया है। बताया जा रहा है कि शोधार्थियों और टापरों को किसी तरह की समस्या नहीं हो इसके लिए रजिस्ट्रेशन की तिथि विस्तारित की जा सकती है। टापरों का कहना है कि उन्हें लिंक की जानकारी नहीं हो सकी थी।

    ऐसे में तिथि में बढ़ोतरी की जानी चाहिए। प्राक्टर प्रो. बीएस राय ने बताया कि तकनीकी कारणों से रजिस्ट्रेश की प्रक्रिया शुरू करने में देरी हुई है। तिथि विस्तारित किए जाने के प्रस्ताव पर निर्णय लिया जा सकता है।