Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BRA Bihar University: एलएस के लिए डा. कनुप्रिया तो एमडीडीएम के लिए डा. अलका की निकली लाटरी

    Updated: Thu, 24 Jul 2025 05:06 PM (IST)

    मुजफ्फरपुर के 23 कालेजों को लाटरी सिस्टम से स्थायी प्राचार्य मिले। बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग ने यह प्रक्रिया पूरी की जिसमें राजभवन के प्रतिनिधि भी शामिल थे। डा. कनुप्रिया को एलएस कॉलेज और डा. अलका जायसवाल को एमडीडीएम कालेज में पदस्थापित किया गया है। सभी प्राचार्यों को 15 दिनों में योगदान करने का निर्देश दिया गया है। कुलपति ने सभी को जिम्मेदारी निभाने को कहा है।

    Hero Image
    यह तस्वीर जागरण आर्काइव से ली गई है।

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। BRA Bihar University: लंबे इंतजार के बाद आखिरकार बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के 23 अंगीभूत कालेजों में स्थायी प्राचार्य मिल गए हैं। बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग की ओर से अनुशंसित प्राचार्यों को महाविद्यालय में पदस्थापन के लिए लाटरी सिस्टम की प्रक्रिया अपनाई गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस आधार पर 23 अंगीभूत कालेजों के लिए स्थायी प्राचार्यों के पदस्थापन की अधिसूचना जारी कर दी गई है। 15 दिनों के भीतर सभी प्राचार्यों को आवंटित महाविद्यालयों में योगदान देना है। लाटरी सिस्टम के आधार पर डा. कनुप्रिया को एलएस कालेज, सीसीडीसी प्रो. मधु सिंह को आरबीबीएम कालेज, डा. अलका जायसवाल को एमडीडीएम कालेज में पदस्थापित किया गया है।

    वहीं जिले में दस कालेजों के लिए प्राचार्यों का पदस्थापन किया गया है। वैशाली के छह, पूर्वी चंपारण के चार, पश्चिमी चंपारण के एक, शिवहर और सीतामढ़ी के एक कालेज में प्राचार्यों का पदस्थापन किया गया है। सीनेट हाल में बिहार विश्वविद्यालय सेवा आयोग की ओर से अनुशंसित प्राचार्यों की ओर से जिलों के अनुमंडलवार कालेजों के लिए दिए गए विकल्प के आधार पर अंग्रेजी वर्णमाला के क्रमानुसार लाटरी से कालेजों के प्राचार्यों की पर्ची निकाली गई। विश्वविद्यालय के परिचारी ने पर्ची निकाली।

    सीनेट हाल में विभिन्न जिलों के अनुमंडलों के लिए दिए गए विकल्पों के आधार पर लाटरी सिस्टम से पर्ची निकाली गई। इस प्रक्रिया के दौरान राजभवन की ओर से नामति प्रतिधिनिधि के रूप में प्रो. रुखसाना खातून भी उपस्थित थी। वहीं इस में महापौर निर्मला देवी और उप महापौर डा. मोनालिसा भी उपस्थित हुई। सबसे पहले रजिस्ट्रार प्रो. समीर कुमार शर्मा ने स्थायी प्राचार्यों के पदस्थापन के लिए राजभवन की ओर से निर्धारित गाइडलाइन का विवरण प्रस्तुत किया।

    कई प्राचार्यं ने मेडिकल ग्राउंड के आधार पर च्वाइस के कालेज और जिलों के विकल्प दिया था, लेकिन बोर्ड ने उसे खारिज कर दिया। सभी जिलों में पहले पीजी स्तरीय कालेजों के लिए आए हुए आवेदनों के लिए पर्ची निकाली गई।

    डा. मनोज कुमार मुकुल ने पिता की बीमारी का सर्टिफिकेट लगाया था, लेकिन इसे बोर्ड ने उचित नहीं माना। वहीं डा. जागो चौधरी ने पत्नी की पोस्टिंग का हवाला देकर हाजीपुर के कालेज की मांग की थी लेकिन उनके आवेदन पर विचार नहीं किया गया। लाटरी सिस्टम की रिकार्डिंग कराई गई। रजिस्ट्रार प्रो. समीर कुमार शर्मा ने कहा कि सभी प्राचार्य कालेज के विकास के लिए कार्य करें। विश्वविद्यालय की ओर से हर संभव मदद दी जाएगी।

    कुलपति प्रो. डीसी राय ने नए प्राचार्यों से कहा कि जो भी कालेज उन्हें आवंटित हुआ है। वहां वे मनोयोग से जिम्मेदारी का निर्वहन करें। कहा कि 30 अंगीभूत कालेजों में अब स्थायी प्राचार्यों का पदस्थापन हो गया है। 12 कालेज अब भी प्रभारी प्राचार्य हैं।

    उन्होंने कहा कि नए प्राचार्यों को अगर आवंटित कालेजों में कार्य करने में परेशानी होगी तो वे जस्टीफाइड कारण के आधार पर स्थानांतरण के लिए आवेदन दे सकेंगे। आधार सही होने पर उनका ट्रांसफर दूसरे कालेज में होगा।

    लाटरी सिस्टम से अंगीभूत कालेजों में पदस्थापित प्राचार्य

    1. एलएस कालेज - डा. कनुप्रिया

    2. आरबीबीएम कालेज - प्रो. मधु सिंह

    3. एमडीडीएम कालेज - डा. अलका जायसवाल

    4. आरडीएस कालेज - डा. शशिभूषण

    5. नीतीश्वर कालेज - डा. प्रमोद कुमार

    6. रामेश्वर महाविद्यालय - डा. श्यामल किशोर

    7. एमपीएस साइंस कालेज - डा राजीव कुमार

    8. एमएसकेबी कालेज - डा राकेश कुमार

    9. आरएन कालेज हाजीपुर - डा. विनोद मंडल

    10. वैशाली महिला कालेज - डा. सुधीर कुमार सिंह

    11. बीएमडी कालेज दयालपुर - डा. सुनीता कुमारी गुप्ता

    12.डीसी कालेज हाजीपुर - डा. अनिल कुमार

    13.जेएल कालेज हाजीपुर - डा. वीरेंद्र कुमार

    14. एलएन कालेज भगवानपुर - डा सुनीता कुमारी शर्मा

    15.एलएनडी मोतिहारी - डा. मृगेंद्र कुमार

    16.सीएन कालेज साहेबगंज - डा. विवेकानंद सिंह

    17.गवर्नमेंट डिग्री कालेज बगहां - डा. जागो चौधरी

    18.गवर्नमेंट डिग्री कालेज पकड़ीदयाल - डा. मनोज कुमार मुकुल

    19.गवर्नमेंट डिग्री कालेज शिवहर - डा. संजीव कुमार राम

    20.जेएलएनएम घोड़ासहन - डा. राजेश कुमार सिंह

    21.जेएस कालेज चंदौली - डा. प्रमोद कुमार सिंह

    22.जीवछ कालेज मोतीपुर - डा. किशोर कुमार पासवान

    23.केसीटीसी रक्सौल - डा. विनोद बैठा

    इन कालेजों में प्रभारी प्राचार्य

    1. एसआरपीएस कालेज जैंतपुर
    2. समता कालेज जंदाहा
    3. आरपीएस कालेज चकेयाज
    4. आरएसएस महिला कालेज सीतामढ़ी
    5. आरएसएस साइंस कालेज सीतामढ़ी
    6. एसएलके कालेज सीतामढ़ी
    7. एमएस कालेज मोतिहारी
    8. एसएनएस कालेज मोतिहारी
    9. एमएसएसजी कालेज अरेराज
    10. टीपी वर्मा कालेज नरकटियागंज
    11. एमजेके कालेज बेतिया
    12. आरएलएसवाइ कालेज बेतिया