BRA Bihar University: स्नातक द्वितीय वर्ष की विशेष परीक्षा में 95 प्रतिशत विद्यार्थी सफल, 600 से अधिक परिणाम पेंडिंग
बीआरए बिहार विश्वविद्यालय ने स्नातक द्वितीय वर्ष की विशेष परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। छात्र वेबसाइट पर परिणाम देख सकते हैं। मई-जून में हुई इस परीक्षा में 14 हजार छात्र शामिल हुए थे जिनमें से 95% से अधिक सफल रहे। कुछ छात्रों का परिणाम लंबित है। तृतीय वर्ष की परीक्षा 21 अगस्त से शुरू होगी जिसके कार्यक्रम में कोई बदलाव नहीं होगा।

जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। बीआरए बिहार विश्वविद्यालय की ओर से शनिवार को स्नातक द्वितीय वर्ष की विशेष परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया है। विश्वविद्यालय के आधिकारिक वेबसाइट पर रोल नंबर और कालेज का नाम डालकर परिणाम देखा जा सकता है।
मई-जून में यह परीक्षा शुरू हुई थी। इसमें 14 हजार परीक्षार्थी शामिल हुए थे। इसमें छह सौ से अधिक परीक्षार्थियों का परिणाम पेंडिंग है। रोल नंबर, विवरण दर्ज करने में गड़बड़ी व अन्य कारणों से परिणाम पेंडिंग हुआ है।
परीक्षा नियंत्रक प्रो. राम कुमार ने बताया कि पार्ट टू की विशेष परीक्षा का परिणाम जारी किया गया है। 95 प्रतिशत से अधिक छात्र सफल हुए हैं, जो विद्यार्थी स्पेशल पार्ट-टू की परीक्षा में सफल हुए हैं वे ही स्नातक तृतीय वर्ष की परीक्षा में शामिल हो सकेंगे।
पेंडिंग व फेल रिजल्ट वाले विद्यार्थी का रुकेगा प्रवेश पत्र
स्नातक तृतीय वर्ष की परीक्षा में वैसे विद्यार्थी शामिल होंगे, जो प्रथम व द्वितीय वर्ष की परीक्षा पास कर चुका है। अगर किसी छात्र का प्रथम या द्वितीय वर्ष का परिणाम पेंडिंग या कोई छात्र असफल है। वे तृतीय वर्ष की परीक्षा में शामिल नहीं होंगे।
ऐसे विद्यार्थियों का एडमिट कार्ड ही रोक दिया जाएगा। द्वितीय वर्ष की विशेष परीक्षा का परिणाम जारी होने के बाद अब स्नातक तृतीय वर्ष की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है।
एनटीपीसी की परीक्षा बताकर छात्रों को उकसा रहे शातिर
स्नातक तृतीय वर्ष की परीक्षा 21 अगस्त से शुरू हो रही है। उधर, अब एनटीपीसी की परीक्षा का शेड्यूल हुआ है। दोनों परीक्षाओं की तिथि एक होने के कारण छात्रों को परेशानी हो सकती है। कई शरारती तत्व ग्रुप बनाकर छात्रों को उकसा रहे है।
छात्रों को कहा जा रहा कि परीक्षा की तिथि बढ़ाने के लिए विवि को आवेदन देंगे। वहीं परीक्षा नियंत्रक प्रो.राम कुमार ने बताया कि स्नातक की परीक्षा में काफी विलंब हो चुका है। अब परीक्षा के शेड्यूल में किसी तरह बदलाव नहीं होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।