Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BRA Bihar University: 30 कालेजों ने टीडीसी पार्ट थर्ड का भराया फार्म, नहीं जमा किया रिकार्ड

    Updated: Sun, 03 Aug 2025 03:18 PM (IST)

    Bihar University बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के 30 कालेजों ने स्नातक पार्ट थर्ड के परीक्षा फार्म शुल्क विश्वविद्यालय में जमा नहीं किया है। परीक्षा विभाग ने इन कालेजों को 7 अगस्त तक का समय दिया है अन्यथा एडमिट कार्ड रोकने की चेतावनी दी है। इन कालेजों में 10 हजार से अधिक छात्र नामांकित हैं। पहले भी ऐसा हो चुका है जिसके बाद विश्वविद्यालय ने कॉलेजों से शुल्क वसूला था।

    Hero Image
    यह तस्वीर जागरण आर्काइव से ली गई है।

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। BRA Bihar University: बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में 30 कालेजों ने टीडीसी पार्ट थर्ड के परीक्षा फार्म के बदले छात्र-छात्राओं से लिया गया शुल्क का विवरण अब तक विश्वविद्यालय को नहीं दिया है।

    इन कालेजों की सूची में शहर के एलएनटी कालेज, आरबीबीएम कालेज समेत अन्य जिलों के अंगीभूत से लेकर संबद्ध महाविद्यालय शामिल हैं। इसमें सबसे अधिक संख्या संबद्ध कालेजों की है। शुल्क विवरण व विद्यार्थियों की संख्या से जुड़ा रिकार्ड परीक्षा विभाग में नहीं होने से ऐसे कालेजों का एडमिट कार्ड रोका जा सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन 30 कालेजों में नामांकित 10 हजार से अधिक छात्र-छात्राओं से जुड़े डाटा को परीक्षा विभाग को अभी इंतजार है। इसको लेकर परीक्षा विभाग की ओर से कालेजों को स्पष्टीकरण भेजा जाएगा। इसमें उन्हें हर हाल में सात अगस्त तक विद्यार्थियों से लिए गए प्रपत्र शुल्क का विवरण व संख्या की जानकारी विश्वविद्यालय को उपलब्ध करानी होगी। ऐसा नहीं करने वाले कालेजों पर कार्रवाई की जाएगी।

    बताते हैं कि बीआरए बिहार विश्वविद्यालय की ओर से नौ अगस्त से टीडीसी पार्ट थर्ड की परीक्षा के लिए यूएमआइस से एडमिट कार्ड जारी होना है। ऐसे में सात अगस्त तक विश्वविद्यालय की ओर से सभी कालेजों को पूरा रिकार्ड परीक्षा विभाग में उपलब्ध कराना होगा।

    अगले सप्ताह से एडमिट कार्ड जारी किए जाने का प्रस्ताव है। सत्र 2022-25 में नामांकित थर्ड ईयर के विद्यार्थियों की परीक्षा होनी है। इसकी तैयारी चल रही है।

    डा.राम कुमार, परीक्षा नियंत्रक, बीआरएबीयू

    पूर्व में बगैर शुल्क जमा किए ही हो गई थी परीक्षा

    पूर्व में स्नातक की परीक्षा के लिए कालेजों ने फार्म तो भरवा लिया। विद्यार्थियों से शुल्क भी लिया, लेकिन विश्वविद्यालय में इसे जमा नहीं कराया। बाद में जब इसकी जानकारी मिली तो कालेज से राशि वसूली गई थी। इसके बाद एडमिट कार्ड जारी करने से पहले विश्वविद्यालय की ओर से रिकार्ड मांगा जा रहा है। इसमें स्नातक के एक सेमेस्टर में छात्र-छात्राओं का रिजल्ट भी जारी हो गया था।

    तीन वोकेशनल कोर्स में मंगलवार से आन स्पाट नामांकन

    मुजफ्फरपुरः बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में तीन वोकेशन कोर्स में नामांकन के लिए मंगलवार से आन स्पाट का विकल्प दिया जाएगा। इसमें एमबीए, एमसीए, पीजीडीसीए कोर्स शामिल हैं। एक साथ सभी वोकेशनल कोर्स में आन स्पाट नामांकन का विकल्प नहीं दिए जाने से विश्वविद्यालय के निर्णय पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

    विश्वविद्यालय ने पहले बीबीए, बीसीए समेत अन्य वोकेशनल कोर्स में नामांकन के लिए आन स्पाट का विकल्प दिए जाने की घोषणा की गई। वहीं कई कोर्स में काफी संख्या में सीटें खाली होने के बाद भी एक साथ सभी कोर्स में आन स्पाट की सुविधा नहीं दी गई है।

    फिलहाल विश्वविद्यालय की ओर से आन स्पाट नामांकन की सुविधा 20 अगस्त तक विस्तारित की गई है। वहीं नए सत्र में नामांकित छात्र-छात्राओं के लिए आनर्स विषयों की कक्षाएं 25 अगस्त के बाद शुरू हो सकती हैं। जल्द ही इसकी तिथि घोषित होगी।

    दूसरी ओर कई कालेजों में नए सत्र में नामांकित विद्यार्थियों के लिए सब्सिडियरी की कक्षाएं शुरू हो गई हैं। वोकेशनल कोर्स के तहत बीबीए, बीसीए में ही विद्यार्थियों ने सबसे अधिक नामांकन लिया है। पहली बार विश्वविद्यालय की ओर से वोकेशनल कोर्स में नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया है। पूर्व में मेरिट लिस्ट में काफी गड़बड़ी भी सामने आ चुकी है।