Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BPSC TRE-1 TRE-2 : बीपीएससी से चयनित शिक्षकों के लिए खुशखबरी, नियुक्ति पत्र बांटने की तारीख तय

    BPSC TRE-1 TRE-2 बिहार में शिक्षक बहाली प्रक्रिया के तहत बीपीएससी से चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति बांटे जाने की तारीख तय हो गई है। शिक्षा विभाग ने इसके लिए राजधानी पटना के गांधी मैदान में कार्यक्रम रखा है। यहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चयनित शिक्षकों को उनका नियुक्ति पत्र देंगे। इसी दिन जिला मुख्यालयों में भी कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

    By MD samsad Edited By: Yogesh Sahu Updated: Wed, 03 Jan 2024 07:16 PM (IST)
    Hero Image
    BPSC TRE-1 TRE-2 : बीपीएससी से चयनित शिक्षकों के नियुक्ति पत्र बांटने की तारीख तय

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। बिहार लोक सेवा आयोग से चयनित साढ़े पांच हजार शिक्षकों को पटना के गांधी मैदान में नियुक्ति पत्र मिलेगा। पटना के गांधी मैदान में 13 जनवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नियुक्ति पत्र देंगे।

    जिला स्तर पर भी समारोह का आयोजन होगा। बिहार लोक सेवा आयोग द्वितीय चरण (टीआरई-2) एवं प्रथम चरण (पूरक टीआरई-1) के तहत चयनित शिक्षकों का काउंसिलिंग हो रही है।

    चयनित शिक्षकों के काउंसिलिंग की अंतिम तिथि 8 जनवरी है। प्रमंडल से करीब साढ़े पांच हजार शिक्षक पटना के गांधी मैदान में तदर्थ नियुक्ति पत्र लेंगे।

    शिक्षकों को मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री एवं अन्य मंत्री द्वारा व्यक्तिगत रूप से तदर्थ नियुक्ति पत्र दिलाया जाएगा। मुजफ्फरपुर से करीब 1 हजार शिक्षक बस से पटना के गांधी मैदान जाएंगे।

    1 हजार शिक्षकों के लिए 38 बसों की व्यवस्था की जा रही है। रास्ते में किसी तरह की परेशानी नहीं हो इसलिए एक पुलिस की गाड़ी एवं दंडाधिकारी साथ चलेंगे।

    जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिया गया है कि 2 बजे से पहले शिक्षक गांधी मैदान में स्थान ग्रहण करेंगे। जिला शिक्षा अधिकारी अजय कुमार सिंह ने बताया कि समारोह की तैयारी विभागीय आदेशानुसार की जा रही है।

    जिला स्कूल में मिलेगा नियुक्ति पत्र

    • बीपीएससी से चयनित शिक्षकों को जिला स्कूल में नियुक्ति पत्र दिया जाएगा।
    • अपना तदर्थ नियुक्ति पत्र प्राप्त करेंगे। इस समारोह में जिले के प्रभारी मंत्री के अलावा अन्य जनप्रतिनिधियों को भी आमंत्रित करना है। प्रमंडलीय आयुक्त को भी आमंत्रित करने को कहा गया है।
    • वीसी के माध्यम से गांधी मैदान में मुख्यमंत्री के समारोह से अन्य जिलों के शिक्षक सीधे जुड़ेंगे। जब मुख्यमंत्री तदर्थ नियुक्ति पत्र बांटना आरंभ करेंगे। उसी समय जिला स्तर पर नियुक्ति पत्र दिया जाएगा।
    • जिला स्तर पर होने वाले समारोह की प्रशासनिक तैयारी शुरू हो गई है। 8 जनवरी के बाद मुख्यालय को काउंसिलिंग की रिपोर्ट भेजी जाएगी। ताकि आगे की प्रक्रिया पूरी हो सके।
    जिला गांधी मैदान जाने वाले शिक्षकों की संख्या
    मुजफ्फरपुर 1000
    सीतामढ़ी 800
    शिवहर 200
    वैशाली 2000
    पूर्वी चंपारण 1000
    पश्चिमी चंपारण 500

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें

    BPSC TRE : शिक्षक बहाली पर बड़ा अपडेट, इस दिन से पहले हर हाल में करा लें अपनी काउंसलिंग; नहीं तो...

    Bihar DElEd: बिहार डीएलएड में एडमिशन को लेकर आया बड़ा अपडेट! इस दिन से शुरू होगा नामांकन