Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Politics: लालू फैमिली पर बरसे गिरिराज सिंह, बोले- जिस परिवार में विश्वास नाम की कोई चीज नहीं बची वो अब...

    Updated: Tue, 20 Feb 2024 02:59 PM (IST)

    केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने लालू फैमिली पर जमकर भड़ास निकाली है। उन्होंने कहा लालू प्रसाद और उनके परिवार ने जनता को बस लूटा ही है। केंद्र में यूपीए सरकार के 10 साल विवाद में रहे वहीं मोदी की 10 वर्षों की सरकार उम्मीदों वाली रही। इस सरकार के विरोध में वे लोग हैं जिनके विश्वास की जांच हो रही है।

    Hero Image
    लालू फैमिली पर बरसे गिरिराज सिंह (फोटो- जागरण)

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। जिस परिवार में विश्वास नाम की कोई चीज नहीं बची, जिनके कार्यकाल की जांच हो रही, वह जन विश्वास यात्रा निकाल रहे। वह भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विरोध में, जिनकी कुल जमापूंजी ही विश्वसनीयता है। ऐसे में जनता को लूटने वाले गिरोह की यह जनविश्वास यात्रा बस दिखावा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहार में पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद की मंगलवार से शुरू हुई जन विश्वास यात्रा को लेकर केंद्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राजमंत्री गिरिराज सिंह ने ये बातें कहीं।

    परिसदन में सोमवार को पत्रकारों से रूबरू होते हुए उन्होंने कहा, लालू प्रसाद और उनके परिवार ने जनता को बस लूटा ही है। केंद्र में यूपीए सरकार के 10 साल विवाद में रहे, वहीं मोदी की 10 वर्षों की सरकार उम्मीदों वाली रही। इस सरकार के विरोध में वे लोग हैं जिनके विश्वास की जांच हो रही है।

    केंद्रीय मंत्री ने कहा, नरेन्द्र मोदी फिर पीएम बनेंगे। बिहार की सभी 40 लोकसभा सीट पर एनडीए की जीत होगी। इस दौरान पूर्व मंत्री सुरेश कुमार शर्मा, देवांशु किशोर, मंगलम, गिरिराज फैंस क्लब के अध्यक्ष राजीव कुमार आदि मौजूद थे।

    बाबा गरीबनाथ का किया रुद्राभिषेक

    केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने गरीबनाथ मंदिर में रुद्राभिषेक किया। मंदिर के प्रधान पुजारी विनय पाठक ने रुद्राभिषेक कराया। इसके बाद मंत्री काली पूजा के आयोजक आचार्य डा. चंदन उपाध्याय के आवास पर फलाहार में पहुंचे।

    इस दौरान उन्होंने कहा कि मां काली सनातन पर प्रहार करने वाले का समूल नाश करें, ऐसी प्रार्थना है। आचार्य और पुरोहितों से सनातन धर्म की आस्था और सत्यता को घर-घर पहुंचाने की बात कही। इस दौरान भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी प्रभात मालाकार, वार्ड पार्षद केपी पप्पू, अमरेश कुमार विपुल, कौशल झा, बृजेश तिवारी आदि मौजूद रहे।

    ये भी पढ़ें- Tejashwi Yadav: 'मैं दो-दो मुख्यमंत्री का बेटा हूं...', मुजफ्फरपुर में गरजे तेजस्वी यादव; 'चाचा' को बताया थका हुआ CM

    ये भी पढ़ें- Tejashwi Yadav: 'हमारी पार्टी MY और BAAP दोनों की है...', जातिवाद पर तेजस्वी का करारा जवाब, CM नीतीश पर बोला हमला