Bijli Bill Bihar: अब बकाया बिजली बिल का एकमुश्त कर सकते हैं भुगतान, विद्युत विभाग ने लागू की नई व्यवस्था
स्मार्ट मीटर से 300 दिनों में प्रतिदिन पैसा काटने का प्रविधान किया गया था। इससे उपभोक्ताओं को परेशानी हो रही थी। इसको लेकर कई बार बवाल व तिलक मैदान बिजली कार्यालय सहित अन्य दफ्तरों पर तोड़फोड़ की गई थी। मुजफ्फरपुर सर्किल के विद्युत अधीक्षण अभियंता पंकज राजेश ने पटना मुख्यालय से कई बार पत्राचार किया। इसके बाद यह व्यवस्था लागू की गई है।

जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। Bijli Bill Payment In Bihar स्मार्ट मीटर लगने के बाद अगर आप पिछले बिजली बिल बकाया के भुगतान को लेकर टेंशन में हैं तो फ्री हो जाइए। वन टाइम सेटल का अधिकार सहायक विद्युत अभियंता के पास आ गया है। अब पुराने बिजली बिल को एक बार जमा कर सकते हैं। स्मार्ट मीटर लगने के बाद यहां के किसी बिजली अधिकारियों को यह अधिकार नहीं मिला था कि वे एकमुश्त बिजली बिल का भुगतान करा सकें।
स्मार्ट मीटर से 300 दिनों में प्रतिदिन पैसा काटने का प्रविधान किया गया था। इससे उपभोक्ताओं को परेशानी हो रही थी। इसको लेकर कई बार बवाल व तिलक मैदान बिजली कार्यालय सहित अन्य दफ्तरों पर तोड़फोड़ की गई थी। मुजफ्फरपुर सर्किल के विद्युत अधीक्षण अभियंता पंकज राजेश ने पटना मुख्यालय से कई बार पत्राचार किया। इसके बाद यह व्यवस्था लागू की गई है।
अब विद्युत उपभोक्ता अपने बकाया बिजली का पैसा 300 दिनों में कटवाए या पूरे बिल का पैसा एक बार में जमा करा दें। विद्युत अधीक्षण अभियंता ने कहा कि सभी सहायक विद्युत अभियंताओं को इसका अधिकार दे दिया गया है। एकमुश्त बिजली बिल जमा करने में कोई भी सहायक विद्युत अभियंता आनाकानी करेंगे तो शिकायत मुझसे करें। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
शहर में बांस-बल्ले के सहारे हो रही बिजली आपूर्ति
जिले में बिजली के इंफ्रास्ट्रक्चर को लेकर कई योजनाएं आईं। जर्जर पोल, तार, ट्रांसफार्मर बदलने के नाम पर करोड़ों रुपये खर्च कर दिए गए। बावजूद बांस-बल्ले से लोगों को छुटकारा नहीं सका। इससे हमेशा खतरा बना रहता है। आरके आश्रम बेला मुहल्ला में बाउंड्री पर केबल तार गुजार कर छोड़ दिया गया है। इसको लेकर मुहल्ले के लोग सहमे रहते हैं।
विभाग के अधिकारी को शिकायत मिलने पर हटा कर पोल पर शिफ्ट किया गया। वहीं रामबाग मुहल्ले में कई वर्षों से बांस-बल्ले पर कई घरों में बिजली की सप्लाई हो रही। कंचन नगर में संस्कृत कालेज के पीछे वार्ड 46 में कई घरों में बांस से बांध कर आपूर्ति हो रही। शनिवार को वह बांस सड़ कर टूट गया। इसके चलते कई घरों में चार-पांच घंटे तक आपूर्ति बंद हो गई।
बिजली अधिकारियों से शिकायत की गई। वहीं कन्हौली-रोहुआ रोड में चर्च के थोड़ा आगे बेला मोड़ के पास केबल जमीन पर लटका है। उसको पोल पर शिफ्ट करने के बजाए बांस का सहारा दिया गया है। हल्की हवा में शार्ट-सर्किट हो जाता है। विद्युत कार्यपालक अभियंता श्रवण कुमार ठाकुर ने बताया कि लटके तार की जानकारी मिली है। पोल गाड़ कर शीघ्र सही कराया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।