Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Voter Verification 2025: पुनरीक्षण में छूट गए और प्रारूप से भी हैं गायब, फिर भी जुड़वा सकते नाम

    Updated: Fri, 25 Jul 2025 12:07 PM (IST)

    Bihar Voter Verification 2025 मुजफ्फरपुर में विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत 1 अगस्त को मतदाता सूची का प्रारूप जारी होगा। 1 सितंबर तक दावा-आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। यदि किसी मतदाता का नाम छूट गया है तो वे इस दौरान दावा आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। डीएम सुब्रत कुमार सेन ने बताया कि राजनीतिक दलों को भी सूची उपलब्ध कराई जाएगी। जिले में 705 नए मतदान केंद्र बने हैं।

    Hero Image
    इस खबर में प्रतीकात्मक तस्वीर लगाई गई है।

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। Bihar Voter Verification 2025: विशेष गहन पुनरीक्षण(SIR) कार्यक्रम में अब एक दिन शेष रह गए हैं। 26 को इसकी अंतिम तिथि निर्धारित है। एक अगस्त को मतदाता सूची के प्रारूप का प्रकाशन किया जाएगा। इसी दिन से एक सितंबर तक दावा आपत्ति प्राप्त किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अगर इस दौरान किसी मतदाता का सत्यापन नहीं होता है अथवा कोई अपात्र व्यक्ति शामिल होता है तो निर्धारित अवधि में इस कार्य को कराया जा सकता है। इसकी व्यवस्था सभी इआरओ और एईआरओ के कार्यालय में की जा रही है।

    वहां पर अलग से एक-एक कमरा लिया गया है। इसमें कर्मियों की तैनाती की कवायद चल रही है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम सुब्रत कुमार सेन ने गुरुवार को सभी ईआरओ, एईआरओ और राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर उक्त बातें कही।

    उन्होंने कहा कि एक अगस्त को जब मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशन किया जाएगा तो इसे सभी राजनीतिक दलों को उपलब्ध कराया जाएगा। ताकि वे अपने स्तर से इसका अवलोकन कर लें। अगर इसमें कुछ त्रुटि होगी तो दावा आपत्ति के माध्यम से इसमें सुधार किया जा सकेगा।

    अब तक जिले के 11 विधानसभा क्षेत्रों में 31लाख 89 हजार 47 मतदाताओं का गणना प्रपत्र अपलोड किया जा चुका है, जो 91.48 प्रतिशत है। मतदान केंद्रो के युक्तिकरण के तहत जिले में 705 नए मतदान केंद्र सृजित हुए हैं।

    इन मतदान केंद्रों का सृजन 1200 के मानक से अधिक वोटर के आधार पर किया गया है। इस प्रकार युक्तिकरण के बाद जिले में अब कुल मतदान केद्रों की संख्या 4186 हो गया है। इसके पूर्व मतदान केंद्रों की संख्या 3481 थी। समाहरणालय सभागार में ईवीएम डेमोन्सट्रेशन सेंटर सक्रिय है।

    जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर के द्वारा इच्छुक व्यक्ति को ईवीएम का प्रशिक्षण दिया जाता है। जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी सत्यप्रिय कुमार ने कहा कि प्रत्येक दिन लगभग 40 व्यक्ति प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। केंद्र पर प्रतिनियुक्त कर्मी द्वारा रजिस्टर अपडेट किया जाता है।