Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    NDA के कार्यकर्ता सम्मेलन में बवाल: मुजफ्फरपुर के गायघाट में दो नेताओं के समर्थक आपस में भिड़े, चलीं कुर्सियां

    Updated: Thu, 25 Sep 2025 02:57 PM (IST)

    Bihar Assembly Election 2025 मुजफ्फरपुर के गायघाट प्रखंड स्थित जारंग उच्च विद्यालय में एनडीए सम्मेलन के दौरान हंगामा हो गया। दो नेताओं के बीच धक्का-मुक्की के बाद कुर्सियां चलने लगीं। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। पुलिस के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ और कार्यक्रम फिर से शुरू हो सका।

    Hero Image
    मुजफ्फरपुर के गायघाट में आयोजित एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन में मारपीट। फोटो: इंटरनेट मीडिया

    संवाद सहयोगी, गायघाट (मुजफ्फरपुर)। Bihar Assembly Election 2025:बिहार विधानसभा चुनाव से पहले एनडीए की ओर से विधानसभावार कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। इसमें केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धियां बताई जा रही हैं। गुरुवार को गायघाट में इस सम्मेलन का आयोजन किया गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गायघाट प्रखंड के जारंग उच्च विद्यालय में एनडीए सम्मेलन का आयोजन किया गया था। इसमें बबाल हो गया। दो नेताओ के बीच धक्का-मुक्की के बाद कुर्सियां चलीं। स्थिति को संभालने के लिए पुलिस ने लाठियां भांजीं। मामला शांत होने के बाद कार्यक्रम शुरू हुआ।

    कहा जा रहा है कि जदयू नेता प्रभात किरण और लोजपा नेत्री कोमल सिंह के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। इसके बाद दोनों नेताओं के समर्थक आपास में उलझ गए। बात कहासुनी से आगे निकल कर मारपीट तक पहुंच गई।

    कुर्सियां चलने लगीं। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए सुरक्षाबलों को आगे आना पड़ा। प्राप्त जानकारी के अनुसार सम्मेलन आरंभ होने से पहले ही यह स्थिति हो गई। अभी विधायक व मंत्री सभा स्थल पर पहुंचे भी नहीं थे और इससे पहले इस तरह की अप्रिय स्थिति उत्पन्न हो गई।