Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BRA Bihar University Admission: 4 वर्षीय स्नातक कोर्स के एडमिशन की आई तारीख, इस दिन से कर सकेंगे ऑनलाइन आवेदन

    By Jagran NewsEdited By: Shoyeb Ahmed
    Updated: Mon, 01 Apr 2024 09:59 PM (IST)

    आगामी 15 अप्रैल से बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के शैक्षणिक सत्र 2024-28 के तहत चार वर्षीय स्नातक कोर्स में नामांकन के लिए आनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी। स्नातक के फर्स्ट सेमेस्टर में नामांकन के लिए ये आवेदन प्रक्रिया करीब एक महीने तक चलेगी। पहले फेज में छात्र-छात्राएं 15 मई तक आवेदन कर सकेंगे। जून महीने में नामांकन की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।

    Hero Image
    4 वर्षीय स्नातक कोर्स के एडमिशन की आई तारीख (फाइल फोटो)

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। BRABU 4 Years Bachelor Admission Date: बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के चार वर्षीय स्नातक कोर्स में नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 15 अप्रैल से शुरू होगी।

    शैक्षणिक सत्र 2024-28 के तहत स्नातक के फर्स्ट सेमेस्टर में नामांकन के लिए आवेदन प्रक्रिया करीब एक महीने चलेगी। पहले फेज के तहत छात्र-छात्राएं 15 मई तक आवेदन कर सकेंगे। जून महीने में स्नातक के फर्स्ट सेमेस्टर में नामांकन की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रिजल्ट जारी होने की तारीख भी जारी

    इसके बाद 1 जुलाई से कक्षाओं का संचालन होगा। मई महीने में नामांकन के लिए मेरिट लिस्ट तैयार होगा। वहीं 30 जून तक नामांकन प्रक्रिया को समाप्त करने का लक्ष्य रखा गया है। परीक्षा कराए जाने से लेकर रिजल्ट जारी करने की तिथि भी जारी की गई है।

    विश्वविद्यालय की ओर से नए सत्र में नामांकन के लिए शिड्यूल जारी कर दिया है। कुलति प्रो. डीसी राय की मंजूरी के बाद नामांकन प्रक्रिया के लिए आवेदन की तिथि जारी की गई है। राजभवन की ओर से निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही विश्वविद्यालय में नामांकन कराए जाने की तैयारी है।

    आवेदन के बाद तैयार होगी मेरिट लिस्ट

    डीएसडब्ल्यू डॉ. अभय कुमार सिंह ने बताया कि पहले चरण में इंटर पास छात्र-छात्राओं के लिए पोर्टल खोला जाएगा। सीबीएसई समेत अन्य बोर्डों का 12 वीं का परिणाम जारी होने के बाद छात्र-छात्राओं के लिए भी पोर्टल खोला जाएगा। आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही मेरिट लिस्ट तैयार होगी।

    ऑनलाइन आवेदन में 10 कॉलेजों को चुन सकेंगे

    नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन करने वाले छात्र-छात्राओं को 10 कॉलेजों को चुन सकेंगे। अपने च्वाइस और अंकों के आधार पर वे कॉलेजों का चयन कर सकेंगे। इसमें अपने जिले के कॉलेजों को प्राथमिकता दे सकेंगे। अपने जिले के कॉलेजों में ही नामांकन का विकल्प छात्र-छात्राओं को दिया जाएगा।

    ऐसा करने से छात्र-छात्राओं को उनके घर के नजदीक वाले कॉलेजों में ही नामांकन की सुविधा मिलेगी। पिछले वर्ष करीब 1.48 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं ने स्नातक फर्स्ट सेमेस्टर में नामांकन कराया था। विश्वविद्यालय के तहत आने वाले अंगीभूत और संबद्ध कॉलेजों को मिलाकर कुल 110 कॉलेजों का विकल्प मिलेगा।

    ये भी पढ़ें-

    JEE Main Admit Card 2024: चार अप्रैल से होगी जेईई मेन की परीक्षा, प्रवेश पत्र जारी; यहां से करें डाउनलोड

    IT Return New Rules: अब ऑटो मोड में रहेगा नया आयकर स्लैब, रिटर्न दाखिल करने की प्रक्रिया में बदलाव