Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar: बीडीओ साहब की ही सरकारी गाड़ी ले गया चोर, सीसीटीवी में कार ले जाते दिखा शातिर; हरकत में आई पुलिस

    By Edited By: Prateek Jain
    Updated: Tue, 11 Apr 2023 08:04 AM (IST)

    Motipur BDO Car Theft मोतीपुर बीडीओ प्रशांत कुमार का सरकारी चारपहिया वाहन अहियापुर के कोल्हुआ से देर रात चोरी कर लिया गया। थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई गई है। बीडीओ ने बताया कि रविवार रात वे क्षेत्र से लौट रहे थे।

    Hero Image
    बीडीओ साहब की ही सरकारी गाड़ी ले गया चोर, सीसीटीवी में कार ले जाते दिखा शातिर; हरकत में आई पुलिस

    मुजफ्फरपुर,  जागरण संवाददाता: मोतीपुर बीडीओ प्रशांत कुमार का सरकारी चारपहिया वाहन अहियापुर के कोल्हुआ से देर रात चोरी कर लिया गया। थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई गई है।

    बीडीओ ने बताया कि रविवार रात वे क्षेत्र से लौट रहे थे। इसी दौरान वाहन में कुछ तकनीकी खराबी आ गई। उन्होंने चालक को गैरेज का पता करने को कहा। चालक ने आसपास पता किया तो एक गैरेज के होने की जानकारी मिली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने बताया कि गाड़ी स्टार्ट हो रही थी, लेकिन चलने में कुछ समस्या थी। गैरेज पर भी रात होने से सोमवार को आने को कहा गया। चालक ने वहां से कुछ दूरी पर खाली जगह में वाहन पार्किंग कर दिया।

    सोमवार को जब चालक गाड़ी लेने गया तो वहां से गायब मिला। आसपास लगे सीसी कैमरे के फुटेज को खंगाला गया।

    इसमें एक शातिर अल सुबह करीब तीन बजे आकर मास्टर चाबी से लाक खोलकर गाड़ी स्टार्ट करके निकल जाता है। थानाध्यक्ष अरुण कुमार ने कहा कि फुटेज के आधार पर चोर की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है।