Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    ATM कांड की कड़ियां खुलीं, गिरोह से जुड़े दो संदिग्ध को हिरासत लेने में सफलता

    By Babul Deep Edited By: Ajit kumar
    Updated: Mon, 05 Jan 2026 12:13 PM (IST)

    पुलिस ने मुजफ्फरपुर में एटीएम चोरी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के खिलाफ कार्रवाई तेज की है। सदर पुलिस ने सोनपुर, सिवान समेत कई इलाकों से दो संदिग्धों ...और पढ़ें

    News Article Hero Image

    गृह विभाग ने सभी संबंधित जिलों के डीएम से भूमि चिह्नित कर रिपोर्ट देने को कहा। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। एटीएम को निशाना बनाने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई तेज हो गई है। सदर पुलिस की विशेष टीम ने सोनपुर, सिवान, छपरा और गोपालगंज समेत कई इलाकों में छापेमारी कर गिरोह से जुड़े दो संदिग्धों को हिरासत में लिया है। उनसे पूछताछ कर पुलिस पूरे नेटवर्क की कड़ियां जोड़ने में जुटी है।

    पुलिस सूत्रों के अनुसार, बीते वर्ष बीबीगंज इलाके में आईडीबीआई बैंक के एटीएम को निशाना बनाए जाने के मामले में हरियाणा के बदमाशों की संलिप्तता सामने आई थी। इसी कड़ी में सिवान से गिरफ्तार अभिषेक कुमार को हाल ही में जेल भेजा गया है। जांच में खुलासा हुआ कि उसने हरियाणा के बदमाशों को सिम कार्ड उपलब्ध कराया था। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने आगे की कार्रवाई तेज की है।

    गौरतलब है कि पिछले महीने कच्ची-पक्की इलाके में एसबीआई एटीएम से 25 लाख रुपये की चोरी हुई थी। इस मामले में टावर डंपिंग और वैज्ञानिक जांच के आधार पर कई मोबाइल नंबरों को संदेह के घेरे में लिया गया है। इन्हीं सुरागों के सहारे पुलिस बदमाशों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है।

    अब तक की जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि जिले समेत विभिन्न स्थानों पर हुई एटीएम चोरी की घटनाओं के पीछे अंतरराज्यीय गिरोह सक्रिय है। जांच एजेंसियों को संदेह है कि इन वारदातों को हरियाणा के मेवात गिरोह के शातिर अंजाम दे रहे हैं। इस संबंध में हरियाणा पुलिस से भी संपर्क किया गया है। डीआईजी से अनुमति मिलते ही विशेष टीम हरियाणा रवाना होगी।

    इसके अलावा, पश्चिम बंगाल के खड़गपुर जेल में बंद एटीएम काटने वाले शातिर बदमाशों से पूछताछ के लिए भी सदर पुलिस की टीम वहां जाएगी। पूछताछ के बाद जरूरत पड़ने पर उन्हें रिमांड पर लेने की प्रक्रिया भी शुरू की जाएगी।