Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar News: मुजफ्फरपुर में अनियंत्रित ट्रैक्टर बिजली के खंभे से टकराया, चालक समेत दो लोग जिंदा जले

    Updated: Thu, 21 Aug 2025 03:25 PM (IST)

    Bihar News सकरा थाना क्षेत्र स्थित बाजिद दुबे टोला में एक ट्रैक्टर के अनियंत्रित होने से हुई घटना। ट्रैक्टर के बिजली के पोल से टकराते ही उसमें आग लग गई। चालक और उसमें सवार एक और किशोर को संभलने का मौका ही नहीं दिया। दोनों जिंदा जल गए। घटना के बाद वहां पहुंचे ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।

    Hero Image
    दुर्घटनाग्रस्त ट्रैक्टर और हादसे में मृत। जागरण

    संवाद सहयोगी, सकरा (मुजफ्फरपुर)। सकरा बाजिद पंचायत में अनियंत्रित ट्रैक्टर बिजली के पोल से टकरा गया, इसमें चालक समेत दो लोग जिंदा जल गए। ट्रैक्टर के बिजली के पोल से टकराते ही उसमें आग लग गई।

    चालक और उसमें सवार एक और युवक को संभलने का मौका ही नहीं मिला और दोनों की जलने से मौके पर ही मौत हो गई। दोनों मृतक की पहचान सकरा थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर दोनवा पंचायत के भठंडी निवासी सुरेश राय के पुत्र 18 वर्षीय रोहित कुमार तथा अशोक राय का पुत्र 18 वर्षीय राहुल कुमार के रूप में हुई है। जानकारी जब गांव के लोगों को हुई तो घटनास्थल पर लोगों की भीड़ इकठ्ठा हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अर्थिंग का तार टूटने से पोल में आया करंट

    बाजिद पंचायत के दुबे टोला के निकट भुतहा पुल से पहले अनियंत्रित  ट्रैक्टर ने बिजली के पोल में जोरदार ठोकर मारी दी। ठोकर से बिजली के पोल में लगे अर्थिंग का तार टूट गया और ग्यारह हजार की तार आपस में टकराने से  स्पार्क कर गया।

    तार के स्पार्क के कारण पोल में करंट आ गया। वहीं, पोल से सटे होने के कारण ट्रेक्टर में आग पकड़ ली। आग की लपट इतनी तेज थी कि सवार दोनों युवकों को भागने का मौका नहीं मिला और दोनों चपेट में आ गए। आग की चपेट में आने से मौके पर ही दोनों युवक जल गए। इस बीच जब कोई उन्हें बचाने आता, तब तक आग से पूरी तरह दोनों युवक झुलस गए और मौके पर ही दोनों की मौत हो गई।

    मिट्टी भराई करने में लगे थे दोनों

    जानकारी के मुताबिक, मृतक राहुल और रोहित दोनों दोस्त थे और दोनों का घर गांव में आसपास ही है। राहुल के पिता अशोक राय ने करीब दो माह पहले ही नया ट्रैक्टर लिया था और वर्तमान में मिट्टी भराई के कार्य में लगा था। राहुल अपने ट्रैक्टर खाली कर रोहित के साथ लौट रहा था, तभी इस बीच यह घटना हुई।

    दूसरी गाड़ी को साइड देने में अनियंत्रित हुआ ट्रैक्टर

    घटना स्थल पर मौजूद स्थानीय लोगों ने कहा कि राहुल जब पुल से पहले पहुंचा तो विपरीत दिशा से एक गाड़ी आ रही थी। गाड़ी को आगे निकलने के लिए वह साइड दे रहा था, तभी उसका ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर गढ्ढे में गिर गया। गढ्ढे में गाड़ी पलटने के कारण ग्यारह हजार के बिजली पोल से टकरा गया।

    टक्कर इतनी जोरदार थी कि ग्यारह हजार वाट के तार आपस में टकरा गए। नतीजतन पूरे गाड़ी में करंट आ गया, जिससे गाड़ी में आग लग गई। आग की चपेटे में राहुल व रोहित भी आ गया और दोनों मौके पर ही जल गए।

    पोल में करंट आने से कोई नजदीक नहीं आया

    गाड़ी के पलटने तथा पोल पर टक्कर लगने की आवाज पर स्थानीय लोग दौड़े, लेकिन करंट की बात सुन कर लोग ट्रैक्टर के नजदीक नहीं गए। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना सकरा पुलिस व अग्निशामक दस्ता एवं बिजली विभाग के अधिकारियों को दी।

    घटना की सूचना पर पहुंची सकरा पुलिस व अग्निशामक दस्ता ने आग पर काबू पाया। पुलिस ने गाड़ी की पहचान कर घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दी तथा शव को कब्जे में कर अंत्यपरीक्षण के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया।