Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar News: पूर्व मंत्री की यौन शोषण के मामले में बढ़ी मुश्किलें, स्‍पेशल पॉक्‍सो कोर्ट ने जारी किया वारंट

    Updated: Tue, 09 Jul 2024 03:42 PM (IST)

    Muzaffarpur News बिहार के पूर्व मंत्री बृषिण पटेल के खिलाफ विशेष पॉक्सो कोर्ट ने वारंट जारी किया है। पिछले साल दायर हुए परिवाद में युवती ने पूर्व मंत्री पर नौकरी दिलाने का वादा कर पटना बुलाने और वहां दुष्कर्म व यौन शोषण करने का आरोप लगाया था। विशेष लोक अभियोजक अजय कुमार ने जानकारी दी कि विशेष कोर्ट ने परिवाद की सुनवाई के बाद इसे संज्ञान में लिया था।

    Hero Image
    पूर्व मंत्री पर युवती को नौकरी दिलाने के नाम पर यौन शोषण का आरोप है।

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। युवती से यौन शोषण के मामले में राज्य के पूर्व मंत्री बृषिण पटेल के विरुद्ध विशेष पाक्सो कोर्ट ने वारंट जारी किया है। पिछले साल कुढ़नी थाना क्षेत्र की एक युवती ने विशेष पॉक्सो कोर्ट में परिवाद दाखिल किया था। इसमें नौकरी दिलाने का वादा कर पटना बुलाकर  दुष्कर्म व यौन शोषण करने का आरोप लगाया गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विशेष लोक अभियोजक अजय कुमार ने बताया कि विशेष कोर्ट ने परिवाद की सुनवाई के बाद इसे संज्ञान में लिया था। विशेष कोर्ट ने आरोपित पूर्व मंत्री को उपस्थित होने के लिए समन जारी किया था। समन पर उपस्थित नहीं होने पर विशेष कोर्ट ने वारंट जारी किया है।

    यह भी पढ़ें - 

    Neha Singh Rathore: 'रेल मंत्री जी... आपको कोई कुछ नहीं कहेगा', रेलवे ट्रैक का VIDEO शेयर कर नेहा राठौर का तंज

    Bihar Flood: बाढ़ की चपेट में बिहार के 15 जिले, आफत में लोगों की जान; आपदा से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट