भीषण गर्मी से बढ़ रहे Viral Feve और Dehydration के मरीज, इन उपायों से करें अपना बचाव
Bihar News अपेक्षित बारिश नहीं होने का प्रभाव लोगों के स्वास्थ्य पर भी पड़ रहा है। यही वजह है कि एसकेएमसीएच के ओपीडी में आने वाले 1400 से 1500 मरीजों में से 300 से 400 मौसमी बीमारी के होते हैं। उसी तरह से सदर अस्पताल के ओपीडी में आने वाले एक हजार मरीजों में से 200 से 300 मौसमी बीमारियों के हैं।

जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। Bihar News: जिले में भीषण गर्मी का कहर जारी है। तापमान में लगातार बढ़ोतरी से वायरल बुखार व डिहाइड्रेशन से प्रभावित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। सदर अस्पताल और एसकेएमसीएच में मौसमी बीमारी के मरीज पहुंच रहे हैं।
एसकेएमसीएच के अधीक्षक डा. सतीश कुमार सिंह ने बताया कि ओपीडी में 1400 से 1500 के बीच मरीज आ रहे हैं, जिनमें से 300 से 400 मौसमी बीमारी के होते हैं। सदर अस्पताल के अधीक्षक डा.बीएस झा ने कहा कि वहां औसतन 800 से एक हजार मरीज रोज आ रहे हैं। इनमें 200 से 300 मौसमी बीमारियों के मरीज होते हैं।
सभी मरीजों की जांच व इलाज किया जा रहा है। एसकेएमसीएच में आने वाले मरीज हाथ में पंखा लेकर परिसर में घूमते नजर आए। एसकेएमसीएच के मेडिसिन विभाग के डा.अमित कुमार ने बताया वर्तमान मौसम में अधिकतर वायरल बुखार, सिर दर्द, चक्कर, कमजोरी व गर्मीजनित रोग के मरीज आ रहे हैं। अत्यधिक गर्मी शरीर का तापमान बढ़ा देती है, जिससे डिहाइड्रेशन का खतरा होता है। सबसे ज्यादा प्रभावित बच्चे, बुजुर्ग व पहले से बीमार लोग हो रहे हैं।
बचाव के लिए ये करें उपाय :
दोपहर 12 से शाम चार बजे तक घर से न निकलें, हल्के और सूती कपड़े पहनें, नींबू पानी, ओआरएस जैसे तरल पदार्थ लें, खाली पेट बाहर निकलने से बचें, अपने मन से दवा का सेवन नहीं करें और खूब पानी पीना चाहिए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।