सरकारी स्कूलों में 10 सितंबर से होगी Half Yearly Examination, यहां पढ़ें विभाग की ओर से जारी विस्तृत कार्यक्रम
Muzaffarpur News स्कूलों में 10 सितंबर से पहली से आठवीं कक्षा तक के छात्रों के लिए अर्द्धवार्षिक परीक्षा आयोजित की जाएगी जिसमें आठ लाख से अधिक छात्र-छात्राएं भाग लेंगे। कक्षा एक और दो के छात्रों का मूल्यांकन मौखिक होगा जबकि अन्य कक्षाओं के लिए राज्य शिक्षा शोध परिषद प्रश्न पत्र उपलब्ध कराएगा। उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन 15 सितंबर से शुरू होगा और परिणाम 20 सितंबर को घोषित किया जाएगा।

जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। Muzaffarpur News: जिले में पहली से आठवीं तक के बच्चों के लिए सितंबर में अर्द्धवार्षिक परीक्षा होगी। राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद की संयुक्त निदेशक प्रशासन सुषमा कुमारी ने जिला शिक्षा अधिकारी, सर्व शिक्षा अभियान डीपीओ को पत्र भेजा है।
कहा है कि पहली से आठवीं कक्षा तक के लिए 10 से 15 सितंबर के बीच अर्द्धवार्षिक परीक्षा होगी। जिले में आठ लाख से अधिक छात्र-छात्राएं शामिल होंगे। कक्षा एक और दो के लिए मौखिक मूल्यांकन होगा। इसके लिए ई.शिक्षाकोष पोर्टल के माध्यम से प्रश्नपत्र उपलब्ध कराया जाएगा।
कक्षा तीन के विद्यार्थियों का शारीरिक शिक्षा व कल्याण व कला विषय का मूल्यांकन विद्यालय स्तर पर होगा। कक्षा छठी के बच्चों का शारीरिक शिक्षा, कल्याण, व्यवसायिक शिक्षा, कंप्यूटर विज्ञान और कला का मूल्यांकन स्कूल के स्तर पर होगा। राज्य शिक्षा शोध परिषद तीसरी से आठवीं कक्षा के बच्चों के लिए प्रश्न पत्र व उत्तरपुस्तिका देगा।
उत्तरपुस्तिकाओं का 15 सितंबर से मूल्यांकन
अर्द्ध् वार्षिक परीक्षा की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन 15 सितबंर से होगा। उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन सीआरसी में होगी। 18 सितंबर तक मूल्यांकन खत्म करने का आदेश दिया गया है। स्कूलों में 20 सितंबर को आयोजित पीटीएम में परिणाम दिया जाएगा।
पीटीएम के दौरान बच्चों को मूल्यांकित उत्तर पुस्तिका दी जाएगी। बच्चे इसे घर भी ले जा सकेंगे। वे अपनी कमियों का आकलन करेंगे। वहीं परीक्षा में अनुपस्थित होने वाले बच्चों के अभिभावकों से संपर्क किया जाएगा। अभिभावक को नियमित स्कूल भेजने व परीक्षा में सम्मलित होने के लिए प्रेरित किया जाएगा।
गड़बड़ी होने पर होगी कार्रवाई
प्रधानाध्यापक को कदाचारमुक्त परीक्षा संचालन की जिम्मेदारी दी गई है। परीक्षा अवधि में प्रधानाध्यापक लगातार कक्षों में भ्रमण कर जायजा लेंगे। किसी तरह की गड़बड़ी होने पर प्रधानाध्यापक व वीक्षक पर कार्रवाई की जाएगी।
परीक्षा का कार्यक्रम :
तिथि- प्रथम पाली (समय- सुबह 10 से दोपहर 12 बजे)------- द्वितीय पाली (समय- दोपहर 1 से 3 बजे)
10 सितंबर- पर्यावरण अध्ययन, सामाजिक विज्ञान (कक्षा 3 से 8 के लिए)-------- विज्ञान (कक्षा 6 से 8 के लिए)
11 सितंबर- हिंदी (द्वितीय भाषा अहिंदी भाषी के लिए) (कक्षा 3 से 8 के लिए)- -------गणित (कक्षा 3 से 8 के लिए)
12 सितंबर- हिंदी, बांग्ला, (कक्षा 3 से 8 के लिए) -------- संस्कृत (कक्षा 6 से 8 के लिए)
13 सितंबर- अंग्रेजी (कक्षा 1 और 2 के लिए), -------अंग्रेजी (कक्षा 3 से 8 के लिए)
14 सितंबर- उर्दू (कक्षा 3 से 8 के लिए)
15 सितंबर- हिंदी, उर्दू, बांग्ला (कक्षा 1 और 2 के लिए) ------ गणित (कक्षा 1 और 2 के लिए)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।