Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खुशखबरी! मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के लिए आवेदन की तिथि बढ़ी...जन्मतिथि व पिता के नाम में त्रुटी से हो रही परेशानी

    Updated: Fri, 05 Sep 2025 06:03 PM (IST)

    बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के दस्तावेज़ जमा करने के लिए छात्राओं की भीड़ उमड़ी। विश्वविद्यालय ने पहले कॉलेज में दस्तावेज़ जमा करने का निर्देश दिया था जिसकी जानकारी दूर-दराज से आई छात्राओं को नहीं थी। काउंटर बंद होने से अफरा-तफरी मची। अब मेधा सॉफ्ट पोर्टल पर 14 सितंबर तक आवेदन किया जा सकता है और मार्कशीट के लिए छात्राएं विश्वविद्यालय के चक्कर लगा रही हैं।

    Hero Image
    यह तस्वीर जागरण आर्काइव से ली गई है।

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के लाभार्थियों की परेशानी कम नहीं हो रही है। खासकर दस्तावेज से जुड़ी। किसी का आधार कार्ड से नाम मैच नहीं हो रहा है तो कोई अंकपत्र को लेकर परेशान है। इसको देखते हुए अब विभाग ने तिथि बढ़ाने का फैसला किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    14 सितंबर तक आवेदन

    मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के लिए मेधासाफ्ट पोर्टल पर अब 14 सितंबर तक आवेदन किया जा सकता है। विभाग ने पहले पांच सितंबर तक पोर्टल खोलने का आदेश दिया था। इसको लेकर छात्रों की परेशानी बढ़ गई थी। वहीं, गुरुवार से विश्वविद्यालय में छात्राओं के लिए काउंटर बंद कर दिया गया है।

    आवेदन आनलाइन नहीं हो पा रहा

    एक सप्ताह से विश्वविद्यालय में अंक पत्र लिए भीड़ जुट रही थी। सैकड़ों छात्राओं का पोर्टल पर नाम है और आवेदन आनलाइन नहीं हो पा रहा है। आवेदन के साथ मार्कशीट की स्कैन कापी अपलोड करनी है।

    मार्कशीट की कापी नहीं मिली

    जिन्हें अब तक मार्कशीट की कापी नहीं मिली है वे विश्वविद्यालय परीक्षा विभाग का चक्कर लगा रहे हैं। पिछले हफ्तेभर में पांच हजार से अधिक छात्राओं की मार्कशीट तैयार की गई है।

    कालेज में जमा होंगे कागजात

    वहीं दूसरी ओर मुख्यमंत्री कन्या उत्थान के डाक्यूमेंटस जमा करने को लेकर बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में पूरे दिन छात्राओं भीड़ लगी रहीं। जबकि गुरुवार से संबंधित कालेज में डाक्यूमेंट्स जमा करने के लिए कहा गया था। इसके बाद भी सुबह से ही भीड़ जुटनी शुरू हो गई थी।

    जानकारी नहीं होने से परेशानी

    काउंटर बंद होने के कारण डीएसडब्ल्यू (डीन स्टूडेंट वेलफेयर) कार्यालय के सामने धक्का-मुक्की होने लगी। सीतामढ़ी, मोतिहारी, शिवहर व वैशाली से आईं छात्राओं का कहना था कि उन्हें जानकारी नहीं मिली कि कालेज में डाक्यूमेंट्स जमा करना है। सुबह ही घर से निकली थीं।

    कालेज के माध्यम से आएगा कागजात

    विश्वविद्यालय आने के बाद पता चला कि कालेज में डाक्यूमेंट जमा करना है। कालेज के प्राचार्य को इस संबंध में निर्देश दिया गया है। कालेज के माध्यम से विश्वविद्यालय डाक्यूमेंटस लेगा। दूर दराज से आई छात्राओं और अभिभावकों को यह कहकर लौटाया कि सभी डाक्यूमेंटस अपने-अपने कालेज में जमा करें।

    आवेदन की प्रक्रिया पूरी नहीं

    काउंटर पर डाक्यूमेंटस जमा नहीं होने के कारण डीएसडब्ल्यू कार्यालय के बाहर दिनभर भीड़ जुटी रही। कार्यालय के कर्मचारियों ने किसी तरह समझा-बुझाकर वापस किया। जन्मतिथि, पिता के नाम में गलती व अन्य कारण से हजारों छात्राएं पोर्टल पर आवेदन की प्रक्रिया पूरी नहीं कर पा रही है।

    यह है कन्या उत्थान योजना

    मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना बिहार सरकार द्वारा शुरू की गई एक महत्वाकांक्षी योजना है, जिसका उद्देश्य राज्य की बेटियों को सामाजिक और आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है। इस योजना के तहत, सरकार बेटियों के जन्म से लेकर उनकी उच्च शिक्षा तक विभिन्न स्तरों पर वित्तीय सहायता प्रदान करेगी।

    योजना के मुख्य बिंदु:

    • लक्ष्य: बेटियों को सामाजिक और आर्थिक रूप से सशक्त बनाना और उनकी शिक्षा को बढ़ावा देना।
    • आर्थिक सहायता: सरकार बेटियों को विभिन्न स्तरों पर वित्तीय सहायता प्रदान करती है।
    • शर्तें: योजना का लाभ लेने के लिए बेटी का जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड और अन्य आवश्यक दस्तावेज जमा करने होंगे।

    योजना का महत्व:

    • बेटियों के लिए शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार: इस योजना के माध्यम से बेटियों को शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार करने में मदद मिलेगी।
    • बेटियों के लिए आर्थिक सुरक्षा: इस योजना के माध्यम से बेटियों को आर्थिक सुरक्षा प्रदान करने में मदद मिलेगी, जिससे वे अपने भविष्य को बेहतर बना सकेंगी।
    • लिंग अनुपात में सुधार: इस योजना के माध्यम से लिंग अनुपात में सुधार करने में मदद मिलेगी, जिससे समाज में बेटियों की स्थिति में सुधार होगा।
    • योग्यता: बिहार स्नातक स्तरीय छात्रवृत्ति के लिए छात्राओं का स्नातक होना जरूरी है।

    वेबसाइट: इस योजना का लाभ लेने के लिए योग्य अभ्यर्थी आधिकारिक पोर्टल पर आवेदन कर सकती हैं। https://medhasoft.bihar.gov.in/ पर रजिस्ट्रेशन के साथ-साथ आवेदन कर सकती हैं।

    जरूरी दस्तावेज: आवेदन करते समय निम्न दस्तावेज चाहिए-

    • पासपोर्ट साइज फोटो
    • आधार कार्ड
    • बैंक पासबुक
    • निवास प्रमाण पत्र
    • 10वीं और 12वीं की मार्कशीट या पास सर्टिफिकेट
    • जाति प्रमाण पत्र
    • जन्म प्रमाण पत्र
    • आय प्रमाण पत्र

    कितनी राशि मिलेगी: राज्य सरकार की ओर से शुरू की गई मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के पात्र उम्मीदवार को उनके बैंक खाते में 50,000 रुपये दिए जाते हैं।

    comedy show banner
    comedy show banner