Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फल विक्रेता ने संतरा बेचना छोड़ शुरू कर दी सर्जरी...बिहार के 'डाक्टर' को हुए 'ज्ञान' की हैरान करने वाली कहानी

    By Ajit KumarEdited By:
    Updated: Mon, 12 Sep 2022 01:40 PM (IST)

    Bihar Kidney Scandal बिहार के मुजफ्फरपुर में एक महिला की दोनों किडनी चोरी किए जाने का मामला सामने आने के बाद खुल रही डाक्टर साहब की पोल। संतरे का कारोबार छोड़ कर अधिक माल कमाने के लिए खोल रखी थी क्लीनिक।

    Hero Image
    पुलिस की जांच में सामने आ रहे कई सच। प्रतीकात्मक फोटो

    सकरा (मुजफ्फरपुर),संस। इस खबर को एक सवाल के साथ शुरू कर रहा हूं। कोई फल विक्रेता बहुत अधिक तरक्की कर ले तो क्या बन सकता है? आपका जवाब होगा कि यदि वह वेंडर है तो थोक विक्रेता बन सकता है। इससे अधिक सोचा भी नहीं जा सकता है। यदि मैं कहूं कि एक फल विक्रेता सर्जन बन जाए तो शायद सामने से आप कहें कि दिमाग खराब हो गया है क्या, किंतु सच्चाई यही है। बिहार के मुजफ्फरपुर स्थित सकरा में एक फल विक्रेता झोला छाप डाक्टर के संपर्क में आया। इन दोनों की दोस्ती से एक फल विक्रेता झोला छाप सर्जन बन गया। एक महिला की दोनों किडनी चोरी करने में उसका नाम आया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अधिक पैसा कमाने की चाहत

    भूटान एवं दिल्ली में रहकर संतरे का व्यवसाय करने वाले पवन ने सपने में भी नहीं सोचा था कि उसके नाम के आगे 'डाक्टर' लिखा जाएगा, लेकिन यह कर दिखाया वैशाली के पातेपुर थाना क्षेत्र के नउवा चक निवासी एक फर्जी चिकित्सक आरके सिंह ने। आरके सिंह बरियारपुर में निजी प्रैक्टिस करने के लिए चार वर्ष पहले आया था। कुछ दिनों तक प्रैक्टिस की, लेकिन दुकान नहीं चली तो बंद कर दी। फिर संतरे के कारोबार में अच्छी-खासी कमाई करने वाला पवन उनके झांसे में आ गया। पवन को चिकित्सा के क्षेत्र में घोर संभावनाएं दिखाकर आरके सिंह ने अपने जाल में फंसा लिया। पवन के पास पैसा था, लेकिन सड़क के किनारे जमीन नहीं होने के कारण नारायण यादव की जमीन को लीज पर ले लिया। उस पर अपने पैसे से तीन रूम की एक क्लीनिक खोल दी। पवन एवं नारायण यादव दोनों इसके संचालक बन गए और आरके सिंह सर्जन।

    ससुर से कंपाउंडरी का सीखा हुनर

    आरके सिंह अपने साथ जितेंद्र कुमार को ओटी असिस्टेंट के रूप में काम करने के लिए लाता था। आरके सिंह के पास कोई डिग्री नहीं रहते हुए भी अपने ससुर मजीदिया निवासी प्यारे सिंह से कंपाउंडरी का हुनर सीखा। उसके बाद उसने अपने बलबूते झोलाछाप प्रैक्टिस करनी शुरू कर दी। वह खुद नउवाचक में न रहकर मुजफ्फरपुर स्थित कच्ची पक्की के समीप अपना घर बनाकर रहता है। छोटे-छोटे निजी नर्सिंग होम में बतौर फिजीशियन एवं सर्जन का काम करता है। उसने फर्जी नर्सिंग होम को खड़ी कर अच्छी-खासी संपत्ति हासिल की है।

    कई और क्लीनिक जांच की जद में

    चांदपुर फतह चौक के समीप स्थित जीवन सहारा क्लीनिक में बतौर ओटी असिस्टेंट काम कर रहे जितेंद्र कुमार को वह अपने साथ रखा था, लेकिन कुछ लोगों का कहना है कि जितेंद्र पवन की क्लीनिक पर नहीं आता था। हालांकि सकरा एवं बरियारपुर पुलिस ने रविवार को पातेपुर स्थित जीवन सहारा क्लीनिक पर छापेमारी की, जहां चिकित्सक एवं ओटी असिस्टेंट गायब मिले।