पति दुकान बंद कर आ रहे थे घर, तुफैल ने सिर में मारी तीन गोली, कबाड़ कारोबारी हत्याकांड में पत्नी ने कराई प्राथमिकी
Bihar Crime मुजफ्फरपुर के मझौलिया में कबाड़ कारोबारी मो. गुलाब की हत्या के तीसरे दिन भी पुलिस को कोई सफलता नहीं मिली। मृतक की पत्नी ने पंचायत समिति सदस्य तुफैल और कपिल पर हत्या का आरोप लगाया है। उसने बताया कि आरोपियों ने पहले भी उसके पति को धमकी दी थी। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। Bihar Crime : मझौलिया इलाके में बुधवार की रात कबाड़ कारोबारी मो. गुलाब की गोली मारकर हत्या के मामले में तीसरे दिन शुक्रवार की देर शाम तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। इस मामले में छह नामजद समेत 11 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। इनकी गिरफ्तारी के लिए एसआइटी का गठन किया गया है।
पुलिस का दावा है कि जिले के अलावा अन्य शहरों में भी छापेमारी की जा रही है, लेकिन अभी तक कोई सफलता नहीं मिली है। प्राथमिकी में पत्नी इशा खातुन ने बताया कि उनके पति मो. गुलाब कबाड़ की दुकान बंद कर घर लौटने के लिए निकले थे। इसी दौरान पंचायत समिति सदस्य मो. तुफैल उर्फ भुटू, मो. कपिल उर्फ बादल सिंह और मो. कतिल उनके पति से बातचीत करने लगे।
जब उनके पति बाइक पर बैठने लगे, तभी तुफैल ने पिस्तौल से उनके सिर में दो-तीन गोलियां मारी। इसके बाद मो. कपिल उर्फ बादल सिंह ने पुन: गोली चलाई। मो. अकील मियां और कतिल मियां गोली चलाते हुए भाग गए। इसके साथ ही मो. छोटू, मो. शहनबाज और अन्य अज्ञात बदमाश भी वहां से भाग निकले।
घटना के पीछे का कारण बताया गया है कि दो दिन पहले मो. कपिल के बच्चों और उनके बीच हाथापाई हुई थी। इशा खातुन ने कहा कि जब उनके पति दरवाजे पर पहुंचे, तो मो. तुफैल, मो. अकील और मो. कपिल उर्फ बादल सिंह ने उन्हें धमकी दी कि वे उनकी हत्या दो दिनों में कर देंगे। इसके साथ ही उनके परिवार के अन्य सदस्यों को भी जान से मारने की धमकी दी गई।
ज्ञात हो कि बुधवार की रात मझौलिया इलाके में कबाड़ दुकान के सामने बदमाशों ने कारोबारी मो. गुलाब को गोली मारकर हत्या कर दी थी। इसके बाद आक्रोशित लोगों ने मझौलिया खेतल इलाके के पंचायत समिति सदस्य तुफैल और उसके भाइयों के घर पर हमला कर दिया।
उग्र लोगों ने उनके घर के बाहर खड़ी दो कारों और एक बाइक में आग लगा दी। पुलिस का कहना है कि आरोपितों की गिरफ्तारी उनकी पहली प्राथमिकता है। यदि वे फरार रहते हैं, तो जल्द ही कोर्ट से आदेश प्राप्त कर उनके घर पर कुर्की जब्ती की कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।