अनूठी चाय की दुकान जिसकी SALE देख औरों को होती थी जलन, Muzaffarpur Police जब वहां पहुंची तो राज से हटा पर्दा
Bihar Crime मुजफ्फरपुर के गोला रोड में पुलिस ने एक चाय की दुकान पर छापेमारी की। उस दुकान के बारे में पुलिस को लगातार शिकायत मिल रही थी। गोला रोड मिरचाई मंडी की इस चाय दुकान के बारे में लोगों का कहना था कि इतने कम समय में जिस तरह से दुकान का विकास हुआ उस पर किसी को भी भरोसा नहीं हो रहा।

जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। व्यवसाय बड़ा हो या छोटा, यदि उसके विकास करने की दर अपेक्षा से अधिक है तो वह लोगों को खटकने लगता है। शहर के मिरचाई मंडी स्थित एक चाय दुकान के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ है। उसकी सेल और वहां ग्राहकों की भीड़ देखकर दूसरे को जलन होने लगी।
इस बीच किसी ने नगर थाने को इस दुकान की शिकायत कर दी। उनका कहना था कि बहुत कम दिनों में यहां अपेक्षा से अधिक लोगों का आना-जाना शुरू हो गया है। लगातार मिल रही शिकायत के बाद दारोगा प्रवीण कुमार ने गोला रोड की मिरचाई मंडी की इस चाय दुकान में छापेमारी की।
इस छापेमारी के बाद चाय दुकान की सेल में आशा से अधिक हुई बिक्री के राज से पर्दा हटा। यह जानकारी मिली कि चाय दुकानदार लोगों को चाय पिलाने की आड़ में शराब बेचने का काम कर रहा था। इस वजह से उसके पास चाय पीने वाले ग्राह के साथ शराब वाले भी थे।
पुलिस की इस छापेमारी में 44 टेट्रा पैक अंग्रेजी शराब जब्त हुई। शराब जब्ती के बाद पुलिस ने चाय दुकानदार को गिरफ्तार कर लिया। उसके बारे में कहा जा रहा कि वह पूर्व में भी दो बार शराब बिक्री करने के मामले में जेल जा चुका है।
वह जेल से निकलने के बाद मिरचाई मंडी में चाय दुकान की आड़ में फिर शराब बिक्री का धंधा करने लगा था। पूछताछ में उसकी पहचान दिनेश महतो के रूप में हुई है। उसने इस दौरान शराब के धंधे से जुड़े आधा दर्जन लोगों के नाम-पता और ठिकाने की जानकारी दी है। उसकी निशानदेही पर पुलिस छापेमारी कर रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।