Muzaffarpur News: नशीला पदार्थ छिड़ककर भगवानपुर में घर से 15 लाख की चोरी, जांच में जुटी पुलिस
मुजफ्फरपुर में छत के सहारे घर में घुसे चोरों ने आलमीरा से नकद जेवरात समेत करीब पंद्रह लाख से अधिक की संपत्ति की चोरी कर ली। मामले में गृहस्वामी पंकज कुमार ने सदर थाने में शिकायत की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। बताया गया कि अन्य दिनों की भांति गृहस्वामी परिवार के सदस्यों के साथ घर में सोए थे।

जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। सदर थाना क्षेत्र के भगवानपुर शांति विहार कालोनी में छत के सहारे घर में घुसे चोरों ने आलमीरा से नकद, जेवरात समेत करीब पंद्रह लाख से अधिक की संपत्ति की चोरी कर ली। मामले में गृहस्वामी पंकज कुमार ने सदर थाने में शिकायत की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बताया गया कि अन्य दिनों की भांति गृहस्वामी परिवार के सदस्यों के साथ घर में सोए थे। इसी क्रम में देर रात छत के रास्ते चोर उनके घर में घुसे। कमरे में सोए पंकज व उनके घर के अन्य सदस्यों पर नशीला पदार्थ छिड़क दिया।
इसके बाद कमरे में रखे गए आलमीरा का ताला तोड़कर दस लाख से अधिक के गहने, नकदी समेत कीमती सामान की चोरी कर ली। छानबीन में घर के कुछ ही दूरी पर जेवरात के खाली डब्बे गिरे मिले है। पुलिस का कहना है कि आसपास में लगे सीसी कैमरे को खंगाला जा रहा है, ताकि चोर की पहचान कर उसकी गिरफ्तारी की जा सके।
माड़ीपुर में महिला मरीज की मौत के बाद निजी अस्पताल में हंगामा
काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के माड़ीपुर इलाके के बुधवार की रात एक निजी अस्पताल में महिला मरीज की मौत हो गई। मौत के बाद मरीज के स्वजन हंगामा करने लगे। लोगों के आक्रोश को देख अस्पताल प्रबंधन ने पुलिस को इसकी सूचना दी। इसके बाद सूचना पर काजीमोहम्मदपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची।
पुलिस के पहुंचने के बाद आक्रोशित लोग शांत हुए। पुलिस पूछताछ में मृत महिला की पहचान सरैया बहिलबारा के शांति देवी के रूप में हुई है। स्वजन ने पुलिस को बताया कि महिला को श्वास संबंधी बीमारी था। एक सप्ताह से उक्त निजी अस्पताल में महिला का इलाज चल रहा था। बुधवार की शाम चिकित्सक द्वारा मरीज को देखा गया।
आइसीयू में भर्ती कराने के दौरान हुई मौत
स्थिति ठीक बताते हुए अस्पताल से छुट्टी दे देने की बात कही गई थी। चिकित्सक के विजिट करने के बाद अस्पताल कर्मियों द्वारा लापरवाही की गई। इसके बाद रात में महिला की मौत हो गई। स्वजन का आरोप है कि पैसा बनाने की नीयत से अस्पताल के कर्मियों द्वारा ऑक्सीजन को खोल दिया गया।
इसके कारण महिला की मौत हो गई। स्वजन का कहना है कि ऐसा इसलिए किया गया कि गंभीर हालत बताकर मरीज को आइसीयू में भर्ती कर बिल बनाया जाता। इसी बीच महिला की मौत हो गई।
इसकी जानकारी मिलने के बाद मरीज के स्वजन आक्रोशित हो गए और हंगामा करने लगे। पुलिस का कहना है कि मामला शांत है। स्वजन के बयान पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें-
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।