Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    बहनोई का पड़ोस की युवती से चल रहा प्रेम संबंध, विरोध करने पर साले को चाकू से गोदा, मुजफ्फरपुर के तुर्की की घटना

    Updated: Mon, 28 Jul 2025 01:39 PM (IST)

    Bihar Crime मुजफ्फरपुर के तुर्की थाना क्षेत्र में प्रेम प्रसंग का विरोध करने पर बहनोई ने साले पर चाकू से हमला कर दिया। घायल साले को गंभीर हालत में अस ...और पढ़ें

    चाकू से वार करने से जख्मी का अस्पताल में चल रहा इलाज। जागरण

    संवाद सहयोगी, कुढ़नी (मुजफ्फरपुर)। तुर्की थाना क्षेत्र के सुमेरा गांव में प्रेम संबंध का विरोध करने पर बहनोई ने अपने साले पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले में साला मो. शाहनवाज (25) गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे तत्काल सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद बहनोई मो. आशिफ मौके से फरार हो गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घायल युवक का आरोप है कि उसके बहनोई मो. आशिफ का सुमेरा स्थित ससुराल में पड़ोस की एक युवती से प्रेम संबंध चल रहा है। इस रिश्ते का विरोध करते ही बहनोई ने गुस्से में आकर हमला कर दिया। उसका बहनोई कुछ दिन पहले किसी मामले में जेल भी गया था।

    अभी हाल ही में जमानत पर रिहा हुआ है। उसे आशंका है कि शाहनवाज की शिकायत पर ही वह जेल गया था। इससे रंजिश और बढ़ गई। आरोप है कि शनिवार की शाम मो. आशिफ अपने कुछ साथियों के साथ सुमेरा पहुंचा और बिना किसी बात के शाहनवाज पर धारदार हथियार से हमला कर दिया।

    चार-चार बार चाकू के वार से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। तुर्की थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया कि उन्हें इस घटना की मौखिक जानकारी मिली है। घायल शाहनवाज का फर्द बयान आने पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।