Bihar Bijli Chori: अब स्मार्ट मीटर से भी होने लगी बिजली चोरी, पुलिस ने 5 के खिलाफ दर्ज की FIR; ना करें ये गलती
झपहां जेई राम शंकर सिंह के नेतृत्व में रामपुर जयपाल पंचायत के विशुनपुर गांव में गुप्त सूचना के आधार पर मानव बल के साथ छापेमारी की गई। राम सकल राय के घर में लगे स्मार्ट मीटर को रिचार्ज नहीं कराया और सर्विस वायर में कटिंग कर बाइपास चोरी से बिजली का उपयोग किया जा रहा था। इसको लेकर जुर्माना लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। Bihar Bijli Chori News बिजली चोरी रोकने के लिए जिले में हर जगह स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं, किंतु चोरी से विद्युत ऊर्जा का उपयोग करने वाले कोई न कोई तरकीब निकाल ले रहे हैं। ऐसे ही पांच मामले झपहां सेक्शन में पकड़े गए हैं। संबंधित लोगों पर जुर्माना लगाते अहियापुर, हथौड़ी सहित अन्य थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
झपहां जेई राम शंकर सिंह के नेतृत्व में रामपुर जयपाल पंचायत के विशुनपुर गांव में गुप्त सूचना के आधार पर मानव बल के साथ छापेमारी की गई। राम सकल राय के घर में लगे स्मार्ट मीटर को रिचार्ज नहीं कराया और सर्विस वायर में कटिंग कर बाइपास चोरी से बिजली का उपयोग किया जा रहा था। इसको लेकर जुर्माना लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
12 हजार का जुर्माना लगा
उधर, हथौड़ी थाने के हथौड़ी गांव में विकास गुप्ता के यहां बिना कनेक्शन तार जोड़कर बिजली का उपयोग करते पकड़ा गया। इस पर 12 हजार से अधिक जुर्माना लगाया गया। हथौड़ी में दूसरा मामला ब्रजकिशोर साह के यहां पकड़ में आया। फर्नीचर दुकान में बिना मीटर लगाए बिजली जल रही थी। उस पर 22 हजार से अधिक जुर्माना लगाया गया।
उसी गांव में मो. अंसार के यहां छापेमारी की गई। वहां भी बिजली चोरी करते पकड़ा गया। उसपर 12 हजार से अधिक जुर्माना लगाया गया। उक्त थाना क्षेत्र के सिमरी फकीरा गांव में लालबाबू सहनी के यहां बिजली चोरी पकड़ी गई। उस पर 19 हजार से अधिक जुर्माना लगाते हुए संबंधित थाने में प्राथमिकी कराई गई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।