Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bhagat Singh Birthday: पूंजीवादी व्यवस्था की बुराइयों को दूर कर वैज्ञानिक समाजवाद कायम करना चाहते थे भगत सिंह

    Bhagat Singh Birthday एआइडीवाइओ के जिलाध्यक्ष अरविंद कुमार ने कहा कि शहीद-ए-आजम भगत सिंह देश की आजादी के आंदोलन में गैर-समझौतावादी धारा के प्रतिनिधि थे। देश से अंग्रेजों को भगाने के साथ-साथ शोषण पर आधारित पूंजीवादी व्यवस्था खत्म कर वैज्ञानिक समाजवाद कायम करना चाहते थे।

    By Ajit KumarEdited By: Updated: Tue, 29 Sep 2020 08:50 AM (IST)
    भगत सिंह की तस्वीर पर माल्यार्पण कर उनके सपनों का भारत बनाने का संकल्प लिया।

    मुजफ्फरपुर, जेएनएन। Bhagat Singh Birthday: महान क्रांतिकारी शहीद-ए-आजम भगत सिंह की जयंती पर छात्र संगठन एआइडीएसओ व युवा संगठन एआइडीवाइओ के संयुक्त तत्वावधान में मोतीझील स्थित जिला कार्यालय में कार्यक्रम हुआ। इसकी शुरुआत भगत सिंह की तस्वीर पर माल्यार्पण से हुई। एआइडीवाइओ के जिलाध्यक्ष अरविंद कुमार ने कहा कि शहीद-ए-आजम भगत सिंह देश की आजादी के आंदोलन में गैर-समझौतावादी धारा के प्रतिनिधि थे। देश से अंग्रेजों को भगाने के साथ-साथ शोषण पर आधारित पूंजीवादी व्यवस्था खत्म कर वैज्ञानिक समाजवाद कायम करना चाहते थे। वहीं, स्वतंत्र भारत की तमाम सरकारें पूंजीपतियों के हित में काम करते हुए पूंजीवादी व्यवस्था की सेवा में लगी हैं। वर्तमान की केंद्र सरकार और भी नग्न रूप से सारे सरकारी संस्थानों को पूंजीपतियों को सौंपने का काम कर रही है। उन्होंने छात्र नौजवानों से महंगाई, बेरोजगारी व भ्रष्टाचार आदि समस्याओं की जननी पूंजीवादी व्यवस्था को उखाड़ फेंकने के लिए भगत सिंह सरीखे क्रांतिकारियों के जीवन-संघर्ष एवं आदर्श से सीख लेने की अपील की। कार्यक्रम में एआइडीएसओ के राज्य सचिव विजय कुमार, पूर्व राज्य अध्यक्ष आशुतोष कुमार, जिलाध्यक्ष शिव कुमार, रजत कुमार, एआइडीवाईओ जिला कमेटी सदस्य अमोद कुमार, मो. जाहिद, कुमोद सहनी आदि थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जयंती पर याद किए गए शहीद-ए-आजम भगत सिंह

    पारू प्रखंड के दुबौली गांव स्थित नाटककार गोरख राम के आवास पर शहीद-ए-आजम भगत सिंह की जयंती मनाई गई। लोगों ने उनकी तस्वीर पर पुष्प अॢपत कर आजादी की जंग में उनके योगदान की चर्चा करते हुए श्रद्धांजलि दी। मौके पर पूर्व जिला पार्षद मदन प्रसाद, राजेंद्र राय, गोरख राम आदि थे। बोचहां : इंकलाबी नौजवान सभा व भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने पार्टी कार्यालय, सरफुद्दीनपुर एवं बल्थी रसूलपुर गांवों में भगत सिंह की तस्वीर पर माल्यार्पण कर उनके सपनों का भारत बनाने का संकल्प लिया। मौके पर इंकलाबी नौजवान सभा के प्रखंड संयोजक सलमान जमशेद, माले नेता रामनंदन पासवान, माले प्रखंड सचिव रामबालक साहनी, अशोक पासवान, राजेश राम, मो. करीम आदि मौजूद रहे। मनियारी : शहीद भगत सिंह की जयंती केरमा में राजद नेता शंकर कुशवाहा के नेतृत्व में मनाई गई। इस दौरान उदय सिंह, मनोज निषाद, भोला झा, संजय कुमार, रवि कुमार आदि ने तस्वीर पर पुष्प अॢपत कर श्रद्धांजलि दी।