Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Muzaffarpur News: चुनाव से पहले मुजफ्फरपुरवासियों को मिल गया बड़ा तोहफा, नई घोषणा से गांव के लोग हो जाएंगे खुश!

    Updated: Tue, 13 May 2025 08:45 PM (IST)

    Bihar News मुजफ्फरपुर जिले में लगभग तीन सौ करोड़ रुपये की लागत से 254 ग्रामीण सड़कों का निर्माण किया जाएगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस योजना का कार्यारंभ किया है। डीएम सुब्रत कुमार सेन ने ग्रामीण कार्य विभाग को 10 दिनों के अंदर काम शुरू करने और बरसात से पहले पूरा करने का निर्देश दिया है जिससे आवागमन सुगम हो सके।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में 254 ग्रामीण सड़कों का निर्माण करीब तीन सौ करोड़ रुपये से किया जाएगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को पटना से कार्यारंभ किया था।

    इसके आलोक में डीएम सुब्रत कुमार सेन ने ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंताओं को कार्य शुरू करने का निर्देश दिया है।

    10 दिनों के अंदर काम शुरू करने का आदेश

    उन्होंने 10 दिनों के अंदर काम शुरू करने और बरसात से पूर्व इसे पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया है। ताकि आवागमन में समस्या नहीं हो।

    बताया गया कि ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल पूर्वी वन अंतर्गत कुल 130 पथ, जिसकी लंबाई 257.491 किलोमीटर एवं एकरारनामा की राशि 167.69 करोड़ है।

    बरसात से पहले इन सभी पथों को गड्ढा रहित करने का निर्देश सभी संवेदक को दिया गया है। जिला संचालन समिति मुजफ्फरपुर द्वारा कुल तीन पुल की निविदा नौ मई तक आमंत्रित की गई थी।

    इसका निष्पादन करते शीघ्र कार्य शुरू कर दिया जाएगा। इसी प्रकार मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क अवशेष योजना के अंतर्गत कुल 19 पथ की स्वीकृति मिली है। जिसकी निविदा 19 मई से आमंत्रित की गई है।

    ग्रामीण कार्य विभाग प्रमंडल पश्चिमी अंतर्गत कुल 48 पथ जिसकी लंबाई 74.33 किमी एवं एकरारनामा की राशि 50.30 करोड़ है। जिला संचालन समिति द्वारा कुल चार पुल की निविदा नौ मई तक आमंत्रित की गई थी।

    मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क अवशेष योजना के अंतर्गत कुल 13 पथों की स्वीकृति मिली है, जिसकी निविदा 19 मई से आमंत्रित की गई है।

    ग्रामीण कार्य विभाग प्रमंडल पूर्वी टू अंतर्गत कुल 76 पथ जिसकी लंबाई 132.06 किमी एवं एकरारनामा की राशि 8448.17 लाख है।

    जिला संचालन समिति द्वारा कुल पांच पुल की निविदा 9 मई तक आमंत्रित की गई थी जिसका निविदा निष्पादन लगभग 10 दिनों के अंदर कर कार्य प्रारंभ कराया जाएगा।

    मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क अवशेष योजना के अंतर्गत कुल नौ पथों की स्वीकृति मिली है, जिसकी निविदा 19 मई से आमंत्रित की गई है।

    यह भी पढ़ें-

    लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस के जनरेटर कोच में अचानक घुसी RPF, ऑपरेटर ने छुपा रखी थी ये चीज... देखकर उड़े होश!

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें