Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Baba Bageshwar: 'बिगड़ी औलाद...', पाकिस्तान पर भड़के बाबा बागेश्वर; कहा- सबक सिखाएंगे

    बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने के लिए पदयात्रा करेंगे। 7 नवंबर से शुरू होने वाली यह 131 किमी की यात्रा नई दिल्ली से वृंदावन तक होगी। उन्होंने राजनेताओं से जातिवाद छोड़कर राष्ट्रवाद की राजनीति करने का आग्रह किया। शास्त्री ने सीमावर्ती राज्यों से रोहिंग्याओं को प्रवेश न देने की अपील की और पाकिस्तान को सबक सिखाने की बात कही।

    By Prem Shankar Mishra Edited By: Divya Agnihotri Updated: Wed, 21 May 2025 11:02 AM (IST)
    Hero Image
    हिंदू राष्ट्र के लिए 7 नवंबर से पदयात्रा करेंगे आचार्य धीरेंद्र शास्त्री

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। Bageshwar Baba Padyatra: बाबा बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने के लिए पदयात्रा करेंगे। देर रात विशेष बातचीत में आचार्य शास्त्री ने कहा कि सात नवंबर से 10 दिनों के लिए वह पदयात्रा निकालेंगे। नई दिल्ली से यह 131 किमी की पदयात्रा वृंदावन तक होगी। धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री हिन्दू राष्ट्र के लिए वह लड़ते रहेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जातिवाद नहीं राष्ट्रवाद की करें बात

    हिंदुओं को जातियों में बांटने को लेकर उन्होंने कहा, जातिवाद के नाम पर वोट बैंक की राजनीति बंद होनी चाहिए। उन्होंने राजनेताओं को जातिवाद की जगह राष्ट्रवाद की राजनीति करने को कहा।

    उन्होंने कहा, जाति की राजनीति से देश की उन्नति नहीं हो सकती है। राष्ट्रवाद के रास्ते पर चलकर ही हम विकसित और मजबूत होंगे। उन्होंने जातिवाद को नहीं छोड़ने वाले नेताओं को सबक सिखाने की भी जनता से अपील की।

    पीएम मोदी करेंगे अस्पताल का उद्घाटन

    बागेश्वर धाम में बनने वाले कैंसर अस्पताल को लेकर उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने अस्पताल का शिलान्यास किया है। 2027 में वह ही अस्पताल का उद्घाटन भी करेंगे। मंदिर में अस्पताल से भी गरीबों का कल्याण होगा।

    पहले स्वदेशियों को मजबूत करें, रोहिंग्याओं को नहीं दें प्रवेश

    देश की सीमा वाले राज्यों की सरकार से धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि बांग्लादेशियों और रोहिंग्याओं को प्रवेश नहीं दें। देश के गरीबों को पहले ऊपर उठाना है। उन्होंने कहा, देश में ही काफी गरीब हैं। रोहिंग्या को देश में लाने का मतलब होगा देश को मिटाना।

    पाकिस्तान बिगड़ी औलाद, सिखाएंगे सबक

    आतंकवादियों को पनाह देने वाले पाकिस्तान को बिगड़ी औलाद बताते हुए उन्होंने कहा, भारत की बेटियों ने ही उसे सीधा कर दिया। बेटों के हाथ कमान दिया तो क्या होगा। अगर पाकिस्तान नहीं सुधरा तो आगे भी सबक सिखाएंगे।

    देर रात आचार्य धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री मिठनपुरा के इंद्रपुरी कॉलोनी में दीनानाथ दास के यहां पहुंचे। यहां भी देर रात तक भक्तों की भीड़ लगी रही। उनसे आशीर्वाद लेने वालों में जदयू महानगर अध्यक्ष अनुपम कुमार, भाजपा नेता आलोक राजा भी शामिल रहे।

    ये भी पढ़ें

    Bihar News: देश में दो ही जाति अमीर और गरीब, इनकी हो गणना, मुजफ्फरपुर में बोले धीरेंद्र शास्त्री

    Baba Bageshwar: 'हम विवाद नहीं संवाद करते हैं', बांका में लगेगा बागेश्वर बाबा का दिव्य दरबार; निकाली जाएगी पर्ची