Sawan 2025: कांवरियों के ठहरने के लिए धर्मशाला व विवाह भवनों में होगी व्यवस्था, दी जाएंगी ये सुविधाएं
Sawan 2025 मुजफ्फरपुर में श्रावणी मेला के दौरान जिला प्रशासन की ओर से कांवरियों को अधिक से अधिक सुविधा देने की तैयार शुरू कर दी गई है। कांवरिया पथ पर धर्मशालाओं व विवाह भवनों में विश्राम स्थल बनेंगे। आरडीएस कालेज में टेंट सिटी बनाई जा रही है। स्कूलों में भी विश्राम की व्यवस्था होगी जहां बिस्तर शौचालय व पानी मिलेगा।

जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर : Sawan 2025: श्रावणी मेले को लेकर जिला प्रशासन की ओर से जोरशोर से तैयारियां की जा रही हैं। कांवरियों को किसी प्रकार की दिक्कत नहीं हो, इसका विशेष रूप से ध्यान रखा जा रहा है। इसके लिए कांवरिया पथ में स्थित सभी धर्मशाला व विवाह भवनों में कांवरियों के लिए विश्राम स्थल की व्यवस्था की जाएगी। डीएम सुब्रत कुमार सेन ने एसडीओ पूर्वी को सभी संबंधितों के साथ बैठक कर आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया है।
बताया गया कि जिला प्रशासन की ओर से आरडीएस कालेज, आरबीटीएस कालेज व डीएन हाईस्कूल में कांवरियों के लिए विश्राम स्थल बनाया जाता है। इसके अलावा भी कांवरियों की अत्यधिक भीड़ होने पर कालेज परिसर पूरी तरह से भर जाता है।
कांवरियों को विश्राम करने में असुविधा होती है, क्योंकि सामान्य कांवरिया शुक्रवार की रात से ही जिले की सीमा में पहलेजा घाट से जलबोझी कर पहुंचने लगते हैं। वे रविवार की शाम तक विश्राम करते हैं अथवा मेले का आनंद लेते हैं। इसे देखते हुए धर्मशाला व कांवरिया पथ में पड़ने वाले सभी विवाह भवनों के दरवाजे कांवरियों के लिए खोल दिए जाएंगे।
विद्यालयों में भी की जाएगी व्यवस्था
डीएम ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देशित करते हुए उक्त पथ में जो भी सरकारी विद्यालय अवस्थित हैं, वहां पर भी विश्राम स्थल के लिए आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा है। उन्होंने सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों के साथ बैठक कर समय से सभी सुविधाएं मुहैया कराने को कहा है।
विद्यालय, धर्मशाला और विवाह भवनों में बिस्तर व तकिया के साथ शौचालय एवं पेयजल की भी व्यवस्था की जाएगी ताकि कांवरियों को इसके लिए भटकना नहीं पड़े। उन्होंने एसडीओ पूर्वी व जिला शिक्षा पदाधिकारी को इसकी व्यवस्था करते हुए रिपोर्ट देने को कहा है ताकि कोई कमी हो तो इसे समय रहते पूरा किया जा सके।
आरडीएस कालेज में टेंट सिटी का हो रहा निर्माण
पर्यटन विभाग की ओर से आरडीएस कालेज में टेंट सिटी का भी निर्माण किया जा रहा है। यहां पर करीब दो हजार कांवरियों के विश्राम करने की व्यवस्था दी जाएगी। साथ में मोबाइल चार्जिंग की भी सुविधा रहेगी। कालेज परिसर में निगम की ओर से अस्थायी शौचालय व पेयजल के लिए पानी का टैंकर लगाया जाएगा। इसकी व्यवस्था व नियमित रूप से साफ-सफाई का विशेष रूप से ध्यान रखने को कहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।