Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Amrit Bharat Train: पुणे के लिए बिहार से चलेगी एक और अमृत भारत ट्रेन, तैयारी में जुटा रेलवे विभाग

    Updated: Sat, 30 Aug 2025 12:40 AM (IST)

    मुजफ्फरपुर से पुणे के लिए एक और अमृत भारत ट्रेन चलाने की तैयारी चल रही है। मुजफ्फरपुर-हैदराबाद के बाद यह नई ट्रेन 05289 मुजफ्फरपुर-पुणे साप्ताहिक ट्रेन की जगह लेगी। सिकंदराबाद जाने वाली ट्रेन रद करके उसे हैदराबाद तक चलाया जाएगा। वाशिंग पिट की कमी के कारण रखरखाव में समस्या आ रही है जिसे दूर करने के लिए समस्तीपुर रेल मंडल रणनीति बनाएगा।

    Hero Image
    पुणे के लिए बिहार से चलेगी एक और अमृत भारत ट्रेन। (जागरण)

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। मुजफ्फरपुर-हैदराबाद की घोषणा के बाद मुजफ्फरपुर से एक और अमृत भारत ट्रेन चलाने की योजना है।

    मुजफ्फरपुर-पुणे के लिए जल्द एक और अमृत भारत ट्रेन का रैक मिलेगा। इसकी कवायद शुरू हो गई है। 05289 मुजफ्फरपुर से पुणे चलने वाली साप्ताहिक ट्रेन की जगह अमृत भारत चलाई जाएगी।

    दूसरी रैक रैक स्टैंडबाई में मुजफ्फरपुर स्टेशन पर खड़ी कर रखी गई है। वह रैक 05293 मुजफ्फरपुर सिकंदराबाद को कैंसल कर मुजफ्फरपुर-सिकंदराबाद-हैदराबाद के बीच चलेगी।

    इसकी तैयारी जोर-शाेर से चल रही है। वाशिंग पिट को लेकर भी समस्याएं आ रही। फिलहाल जैसे-तैसे मोतिहारी वाली अमृत भारत ट्रेन की मेंटनेंस मुजफ्फरपुर में कराई जा रही है।

    वाशिंग पिट नहीं होने के कारण रेल कर्मियों को परेशानी हो रही। वहीं, दो अमृत भारत के परिचालन पर मेंटेनेंस को लेकर और परेशानी होगी।

    दो महीना पहले एक वाशिंग पिट को सही करने का प्रयास किया गया। लेकिन नहीं होने पर छोड़ दिया। अब एक सितंबर से समस्तीपुर रेल मंडल इसको लेकर रणनीति तय करेंगे।

    कोरोना काल में बंद पड़ी सभी ट्रेनों को चलाने भेजा प्रस्ताव

    वहीं, कोरोना काल के समय जो रात्रि को चलने वाली ट्रेनें बंद कर दी गई, उन सभी ट्रेनों के चलाने का प्रस्ताव भेजा गया है। गुरुवार को पूर्व मध्य रेल के सीओएम ने राजेश कुमार ने एरिया अफसर रविशंकर महतो एवं स्टेशन प्रबंधक से इन सब बातों की जानकारी ली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उस वक्त की जितनी भी मेल-एक्सप्रेस ट्रेनें बंद कर दी गई थी। अब फिर से नया प्रस्ताव भेजा गया है। मुजफ्फरपुर से छपरा-सिवान तथा मुजफ्फरपुर से मोतिहारी-नरकटियागंज रुट पर रात्रि को कोई ट्रेन विगत पांच वर्षों से नहीं चल रही। इसके चलते इन सब इलाके के यात्रियों को या तो पूरी रात स्टेशन पर रहना पड़ता है या फिर प्राइवेट गाड़ी से जाना पड़ रहा है।

    मोतिहारी रूट पर तो रात्रि में एक भी ट्रेन नहीं होने के कारण पूरी रात स्टेशन पर रहने के बाद सुबह 15215 मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज वाली ट्रेन सुबह साढ़े सात बजे पकड़कर जाते हैं।

    कुछ लोग सात-आठ पर अगर 15215 की रैक खड़ी रहती तो उसी में जाकर सो जाते हैं और सुबह साढ़े सात बजे चलने तक इंतजार करते हैं। पूर्व मध्य रेल के सीओएम को इन सारी बातों की जानकारी मिलने पर इस दिशा में शीघ्र कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।

    यहां से वे नारायणपुर अनंत स्टेशन गए। वहां पता चला कि मुजफ्फरपुर-भागलपुर जनसेवा सहित अन्य कई ट्रेनें रुकती थी, लेकिन उन सभी ट्रेनों का भी स्टॉपेज कोरोना काल में बंद हो गया। उन सभी ट्रेनों की पुर्नबहाली करने को लेकर अधिकारियों को बताया गया।

    यह भी पढ़ें- 

    इंतजार खत्म, जल्द ही स्पीड पकड़ेगी पटना मेट्रो; बोगियों पर दिखेगी बिहार के इतिहास की झलक