Muzaffarpur News: सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में होगी Dengue की जांच, निजी अस्पतालों के लिए विेशेष निर्देश
Muzaffarpur News मानसूनी बारिश शुरू होते ही डेंगू की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है। सभी पीएचसी में जांच सुविधा उपलब्ध कराने के साथ-साथ एसकेएमसीएच में 30 बेड का वार्ड तैयार किया गया है। सदर अस्पताल में भी इसके लिए 10 बेड तैयार किए जा रहे हैं। एंटीजन किट से पाजिटिव पाए जाने पर एलाइजा जांच होगी।

जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। Muzaffarpur News: मानसून की सक्रियता बढ़ते ही जिले में डेंगू की रोकथाम को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने उपाय करने शुरू कर दिए हैं। हर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में डेंगू की जांच की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। एंटीजन किट से जांच में यदि मरीज पाजिटिव पाया जाता है तो एलाइजा जांच के लिए नमूना सदर अस्पताल भेजा जाएगा।
निजी अस्पतालों को देनी होगी रिपोर्ट
रिपोर्ट पाजिटिव आने पर त्वरित इलाज शुरू किया जाएगा। जिला वेक्टरजनित रोग पदाधिकारी डा. सुधीर कुमार ने बताया कि इस बार निजी अस्पतालों और पैथोलाजी जांच केंद्रों को भी मरीजों की रिपोर्ट अनिवार्य रूप से देनी होगी। साथ ही उन्हें विशेष प्रशिक्षण भी दिया जाएगा ताकि रिपोर्टिंग और उपचार प्रक्रिया में कोई चूक न हो।
कराई जाएगी नियमित फागिंग
एसकेएमसीएच में 30 बेड, सदर अस्पताल में 10 बेड तथा प्रत्येक पीएचसी में दो-दो बेड का अलग वार्ड तैयार रहेगा। सभी वार्ड मच्छरदानीयुक्त होंगे। नगर निगम की ओर से जलजमाव वाले क्षेत्रों की पहचान कर वहां नियमित फागिंग कराई जाएगी।
सर्च अभियान चलाने की तैयारी
16 फागिंग मशीनों को इस कार्य के लिए तैयार रखा गया है। विशेष रूप से अहियापुर क्षेत्र और एसकेएमसीएच के आसपास के इलाकों पर नजर रखी जाएगी, जहां पिछले साल मरीज मिले थे। मरीज की पहचान को चलेगा सर्च अभियान संदिग्ध मरीजों की पहचान के लिए घर-घर सर्च अभियान चलाया जाएगा।
बुखार से पीड़ितों की होगी पहचान
आशा बुखार से पीड़ित लोगों को चिन्हित कर पीएचसी या सदर अस्पताल भेजेंगी। तेज बुखार, सिरदर्द, बदन दर्द, आंखों के पीछे दर्द, त्वचा पर चकत्ते, नाक-मसूड़ों से खून, उल्टी या काले दस्त डेंगू के मुख्य लक्षण हैं। अगर ऐसा लक्षण मिले तो जांच करावें।
बचाव के करें ये उपाय
जिला वेक्टरजनित रोग पदाधिकारी ने सलाह दिया कि दिन में सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करें, मच्छर भगाने वाली क्रीम लगाएं, शरीर को ढकने वाले कपड़े पहनें। घर को स्वच्छ और हवादार रखें। कूलर, फ्रिज की ट्रे, पानी की टंकी, टूटे बर्तन आदि में पानी जमा न होने दें। साफ-सफाई का पूरा ध्यान रखना चाहिए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।