BRA Bihar University: होम साइंस और अंग्रेजी के बाद अब राजनीति विज्ञान में एडहाक के अनुभव पर सहायक प्राध्यापकों के चयन का संदेह
BRA Bihar University राजनीति विज्ञान के सहायक प्राध्यापकों की नियुक्ति में संदेह उत्पन्न हुआ है। आरोप है कि एक अभ्यर्थी का सेवा अनुभव संपुष्ट नहीं है फिर भी उसे एडहॉक अनुभव प्रमाण पत्र के आधार पर चयनित किया गया। इससे पहले होम साइंस और अंग्रेजी विषयों में भी ऐसे मामले सामने आए थे। विश्वविद्यालय अब कालेजों से अनुभव प्रमाण पत्रों का सत्यापन कराएगा।

जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। BRA Bihar University: बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में होम साइंस और अंग्रेजी विषयों के लिए चयनित छह सहायक प्राध्यापकों के अनुभव प्रमाण पत्र पर संदेह के बाद अब राजनीति विज्ञान में भी ऐसा ही मामला सामने आ रहा है। आशंका है कि आयोग की ओर से राजनीति विज्ञान के लिए साक्षात्कार की प्रक्रिया के बाद बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के लिए सहायक प्राध्यापकों का आवंटन किया गया है।
संदेह है कि इसमें एक अभ्यर्थी की सेवा संपुष्ट ही नहीं है। अभ्यर्थी ने आयोग को दिए गए आवेदन में एडहाक शिक्षक का अनुभव प्रमाण पत्र दिया है। बावजूद इसके उसका चयन आयोग की ओर से करते हुए उसे विश्वविद्यालय का आवंटन हुआ है।
अनुभव प्रमाण पत्र में फर्जीवाड़ा व गड़बड़ी की पहले भी शिकायत मिल चुकी है। बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग की ओर से चल रही नियुक्ति प्रक्रिया में अनुभव प्रमाण पत्र से लेकर कोटि और दिव्यांगता प्रमाण पत्र में गड़बड़ी की शिकायत की गई है।
दूसरी ओर पिछले दिनों आयोग की ओर से सभी विश्वविद्यालयों को अनुभव प्रमाण पत्रों की जांच करने का आदेश दिया गया था। इसमें ऐसे भी विषय शामिल हैं जिनमें सहायक प्राध्यापकों का पदस्थापन हो चुका है। बावजूद इसके अब तक बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में इसकी जांच आगे नहीं बढ़़ सकी है।
विश्वविद्यालय आयोग की ओर से सूची भेजे जाने का इंतजार कर रहा है। इधर, बीआरएबीयू में होम साइंस और अंग्रेजी विषय में चयनित सहायक प्राध्यापकों की काउंसिलिंग के बाद पदस्थापन होना है। इसको लेकर अब विश्वविद्यालय की ओर से बीआरएबीयू के कालेजों को पत्र भेजा जाएगा।
अगर विश्वविद्यालय के संबद्ध कालजों की ओर से अगर अनुभव प्रमाण पत्र जारी किया गया है तो उसका सत्यापन कर इसकी रिपोर्ट विश्वविद्यालय को भेजेंगे। प्राक्टर प्रो. बीएस राय ने बताया कि संबंधित कालेजों से जारी होने वाले अनुभव प्रमाण पत्र का सत्यापन महाविद्यालयों से कराया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।