Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    West Champaran: बगहा में लॉकडाउन तोड़ने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई, 82 दंडाधिकारी तैनात

    By Dharmendra Kumar SinghEdited By:
    Updated: Wed, 05 May 2021 05:43 PM (IST)

    कंट्रोलरूम व पर्यवेक्षण कोषांग गठित ऑक्सीजन की उपलब्धतता पर नजर अनुमंडलीय अस्पताल में 24 घंटे मुस्तैद रहेंगे दंडाधिकारी हर दो घंटे पर देनी होगी रिपोर् ...और पढ़ें

    News Article Hero Image
    बगहा में शख्‍ती से गाइडलाइन का कराया जा रहा पालन।

    पश्चिम चंपारण, जासं। लगातार बढ़ते जा रहे कोरोना संक्रमण के बीच राज्य सरकार ने 15 मई तक लॉकडाउन की घोषणा कर दी है। लॉकडाउन प्रभावी रहे, इसके लिए स्थानीय स्तर पर प्रशासनिक महकमे ने पुख्ता तैयारी की है। बगहा अनुमंडल के सभी सातों प्रखंडों को मिलाकर कुल 82 दंडाधिकारियों की तैनाती की गई है। इसके साथ अनुमंडल स्तर पर कंट्रोल रूम तथा पर्यवेक्षण कोषांग का गठन किया गया है। दोनों कोषांग 24 घंटे कार्यरत रहेंगे। इसका उद्देश्य है कि संकट की इस घड़ी में समन्वय बना रहे।

    वहीं, अनुमंडलीय अस्पताल में स्थापित कोविड केयर अस्पताल में मरीजों के इलाज में किसी प्रकार की कमी न रहे, इसके लिए कुल छह दंडाधिकारी तैनात किए गए हैं। ये हर दो घंटे पर वस्तुस्थिति से जुड़ी रिपोर्ट एसडीएम को प्रेषित करेंगे। ऑक्सीजन सिलेंडर की उपलब्धतता, चिकित्सकों की मौजूदगी और इलाज के लिए उठाए जा रहे सभी आवश्यक कदम की जानकारी ये एसडीएम को उपलब्ध कराएंगे। डीसीएलआर मो. इमरान को प्रभारी पदाधिकारी के रूप में तैनात किया गया है। जबकि बगहा एक बीडीओ, सीओ व नगर थाने के पुलिस पदाधिकारी को भी नियमित रूप से अस्पताल का भ्रमण करने का आदेश दिया गया है। ताकि ऑक्सीजन के अभाव में किसी भी मरीज की जान न जाए।

    ऑक्सीजन सिलेंडर की रिफङ्क्षलग की होगी मॉनीटङ्क्षरग :-

    कोरोना संकट के इस दौर में ऑक्सीजन सिलेंडरों की बढ़ती हुई डिमांड को देखते हुए प्रशासनिक स्तर पर ऐसी व्यवस्था की गई है कि ऑक्सीजन का अभाव न हो। पर्यवेक्षण कोषांग और कंट्रोलरूम के कर्मी हर दो घंटे पर अस्पताल में तैनता दंडाधिकारियों से खैरियत रिपोर्ट लेंगे। इसके साथ बगहा गैस एजेंसी में उपलब्ध ऑक्सीजन सिलेंडरों के उपयोग तथा उनकी रिफङ्क्षलग की भी जानकारी को अद्यतन रखेंगे।

    बिना वजह घर से निकले तो गिरेगी गाज :-

    बिना किसी कारण घर से बाहर निकलने वाले लोगों को इस बार के लॉकडाउन में खामियाजा भुगतना पड़ सकता है। एसडीएम शेखर आनंद ने सभी दंडाधिकारियों को विधि व्यवस्था को बनाए रखने के लिए हर आवश्यक कदम उठाने को कहा है। यदि कोई भी व्यक्ति अकारण सड़क पर घूमता पाया गया तो फिर उसपर कार्रवाई तय है। दूसरी ओर, लॉकडाउन के साथ ही जरूरी वस्तुओं की कालाबाजारी की संभावना बढ़ गई है। एसडीएम ने सभी बीडीओ सीओ को निर्देश दिया है कि अपने अपने क्षेत्र में जांच अभियान चलाकर ऐसे लोगों पर कठोर कार्रवाई करें।

    दंडाधिकारियों की तैनाती एक नजर में :-

     थाना क्षेत्र दंडाधिकारियों की संख्या

    नगर थाना क्षेत्र : 16

    पठखाली ओपी : 14

    लौकरिया : 03

    सेमरा : 02

    चिउटाहां : 01

    नौरंगिया : 04

    वाल्मीकिनगर : 05

    रामनगर : 09

    गोबद्र्धना: 02

    गोबरहिया : 01

    भैरोगंज : 02

    चौतरवा : 05

    बथवरिया : 02

    नदी थाना : 01

    पिपरासी : 03

    धनहां : 07

    भितहां : 03

    ठकरहां : 03

    कोषांग की कुछ इस तरह से है व्यवस्था :-

     पर्यवेक्षण कोषांग :

    प्रभारी पदाधिकारी : सत्येंद्र कुमार गुप्ता, अवर निबंधक

    कर्मी : इम्तेयाज अहमद, दिलीप कुमार राम, आनंद कुमार, शिशु कुमार मिश्रा, मुन्ना राम

    कार्य : कोरोना वायरस से जुड़े आदेश पत्रों का अनुपालन व संधारण

    बगहा गैस एजेंसी में ऑक्सीजन सिलेंडर की उपलब्धतता, रिफङ्क्षलग व अनुमंडलीय अस्पताल में आवश्यकता के अनुसार आपूर्ति

    संपर्क नंबर : 06251-226279

    कंट्रोलरूम :-

    प्रभारी पदाधिकारी : सत्येंद्र कुमार गुप्ता, अवर निबंधक

    कर्मी :- हर्ष नारायण गुरो, ब्रजेश कुमार, श्रीकांत कुमार, अब्दुल रज्जाक (सुबह छह से दोपहर दो बजे)

    अजय कुमार चौधरी, रंजन कुमार, जय नारायण राम, प्रकाश दास (दोपहर दो बजे से रात्रि 10 बजे)

    कविभूषण, निरगुन पडि़त, ज्योतिश शंकर मिश्र, ङ्क्षवदा उरांव (रात्रि 10 बजे से सुबह छह बजे तक)

    संपर्क नंबर : 06251-226279

    कार्य : कोविड केयर अस्पताल में तैनात दंडाधिकारी से हर दो घंटे पर रिपोर्ट, जिला स्तर पर मांगी गई जानकरी को उपलब्ध कराना।

    - लोगों को परेशान होने की जरूरत नहीं है। दवा व किराना सामान के होम डिलीवरी की व्यवस्था को लेकर मंथन चल रहा है। प्रशासनिक स्तर पर हर जरूरी उपाय किए जा रहे हैं। कृपया बेवजह घर से बाहर न निकलें।

    शेखर आनंद, एसडीएम।