Ayodhya Special Train: मुजफ्फरपुर जंक्शन से अयोध्या के लिए इस दिन चलेगी आस्था स्पेशल, सांसद ने लिया जायजा
Ayodhya Special Train श्रीरामलला दर्शन को जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए रेलवे की ओर से विशेष व्यवस्था की जा रही है। सोमवार को समस्तीपुर से शाम को एक आस्था स्पेशल ट्रेन अयोध्या के लिए चली वहां गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय द्वारा झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस ट्रेन को मुजफ्फरपुर पहुंचने पर रेल अधिकारियों के साथ आरपीएफ ने वेलकम किया।
जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। मुजफ्फरपुर जंक्शन से 16 फरवरी को अयोध्या के लिए आस्था स्पेशल ट्रेन चलेगी। इसकी तैयारी को लेकर सोमवार की शाम सांसद अजय निषाद जंक्शन पहुंचे। उन्होंने रेल अधिकारियों के साथ बैठक की और श्रीरामलला दर्शन को जाने वाले श्रद्धालुओं को हर संभव सहायता पहुंचाने को लेकर रणनीति तैयार की।
उन्होंने स्टेशन डायरेक्टर, आरपीएफ, जीआरपी के साथ उस जगह को भी देखा जहां पर सभा स्थल बनाया जाना है। इसके अलावा श्रद्धालुओं को बैठने के लिए कुर्सियां, पीने का पानी, भोजन आदि पर भी चर्चा की गई।
बता दें कि श्रीरामलला दर्शन को जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए रेलवे की ओर से विशेष व्यवस्था की जा रही है। सोमवार को समस्तीपुर से शाम को एक आस्था स्पेशल ट्रेन अयोध्या के लिए चली, वहां गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय द्वारा झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस ट्रेन को मुजफ्फरपुर पहुंचने पर रेल अधिकारियों के साथ आरपीएफ ने वेलकम किया।
उसी तरह 16 को जब मुजफ्फरपुर से आस्था स्पेशल ट्रेन चलेगी, उसी तरीके का स्वागत यहां भी किया जाएगा। इसमें सांसद के अलावा पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक, डीआरएम सोनपुर आदि उच्चाधिकारियों के रहने की संभावना व्यक्त की गई है। यहां से करीब साढ़े 13 सौ श्रद्धालुओं को श्रीराम लला दर्शन के लिए जाने की संभावना है।
विश्वस्तरीय बन रहे जंक्शन का किया निरीक्षण
रेल अधिकारियों के साथ बैठक करने के पहले सांसद ने साढ़े चार सौ करोड़ से बन रहे विश्वस्तरीय जंक्शन का किया निरीक्षण। 80 लाख की लागत से बनकर तैयार हुए स्टेशन के दक्षिण तरफ के यूटीएस घर को देखा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।